21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी पनाहगाहों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए पाकिस्‍तान : अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सूसन राइस ने हाल के अपने इस्लामाबाद दौरे के दौरान पाकिस्तानी नेतृत्व पर देश में आतंकी पनाहगाहों के खिलाफ ‘आक्रामक रुख’ अख्तियार करने का दबाव बनाया. प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार राइस ने नेतृत्व को इस बात को लेकर आगाह किया कि वर्तमान नीति को जारी रखने […]

वाशिंगटन : अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सूसन राइस ने हाल के अपने इस्लामाबाद दौरे के दौरान पाकिस्तानी नेतृत्व पर देश में आतंकी पनाहगाहों के खिलाफ ‘आक्रामक रुख’ अख्तियार करने का दबाव बनाया. प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार राइस ने नेतृत्व को इस बात को लेकर आगाह किया कि वर्तमान नीति को जारी रखने से भारत और अफगानिस्तान के साथ उसके संबंधों पर विपरीत प्रभाव पडेगा. अधिकारी ने बताया ‘राइस ने इस बात का जिक्र किया कि पाकिस्तान की धरती से आतंकवाद और अन्य आतंकवादी गतिविधियां जारी हैं और वह पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान तथा भारत के बीच क्षेत्रीय टकराव की एक प्रमुख वजह बन गयी है.’

नाम नहीं छापने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि बातचीत स्पष्ट रही. अधिकारी ने बताया कि जब प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से 22 अक्तूबर को व्हाइट हाउस में मिलेंगे तो पाकिस्तान की धरती से जन्म लेने वाला आतंकवाद बातचीत का अहम मुद्दा होगा. अधिकारी ने बताया कि राइस ने इस बात को प्रमुखता से रखा कि पाकिस्तान के लिए पनाहगाहों की चुनौती से निपटना पडोसी देशों और अमेरिका के साथ संबंधों के लिए जरुरी है.

अधिकारी ने कहा ‘इसलिए यह हमारे लिए प्राथमिक चिंता का विषय है और खास तौर पर काबुल में हिंसा में वृद्धि के संदर्भ में. हमारे लिए यह देखना प्राथमिकता है कि हक्कानी नेटवर्क और अन्य तत्वों से निपटने के लिए पाकिस्तान आक्रामक रुख अख्तियार करे.’ अधिकारी ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ता निश्चित तौर पर चर्चा का एक विषय है लेकिन बैठक में इस पर तत्काल जोर देने की जरुरत नहीं थी.

ओबामा प्रशासन का लक्ष्य है कि दक्षिण एशिया के दो पडोसियों के बीच बातचीत फिर से शुरू हो और बढते तनाव का शांतिपूर्ण समाधान हो. अपने दौरे के दौरान राइस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ और अपने पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज से मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें