शिकागो : अमेरिका के ओहाया में एक महिला द्वारा अपने ही तीन बेटों की जान लेने का मामला सामने आया है. उसने पिछले 13 महीनों में अपने तीन बेटों की हत्या कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों बेटे की हत्याएं इसलिए की गयी क्योंकि उसका पति अपने बेटियों से ज्यादा बेटों पर ध्यान देता था.
पुलिस ने ब्रिटनी पिलकिंगटन को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसने पुलिस के सामने जानबूझकर हत्या करने की बात स्वीकारी. पुलिस के अनुसार तड़के तीन बजे महिला ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसके छोटे बेटे की सांस रूक गयी.
बताया जाता है कि महिला ने तीनों बच्चों को कंबल से गला घोंटकर मार डाला.उस महिला को लग रहा था कि उसके बेटें उसकी चार वर्षीय बेटी को पिता के प्यार से वंचित कर रही है.
