Advertisement
गुमला के चैनपुर में मुठभेड़, ग्रामीण की हुई मौत 10 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
गुमला: गुमला के चैनपुर थाने के घोरहाटी गांव में बुधवार दिन के 12 बजे पुलिस व भाकपा माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई. एक घंटे तक चली मुठभेड़ में पुलिस ने माओवादी के सबजोनल कमांडर प्रसाद लकड़ा उर्फ अशोक लकड़ा उर्फ टकलू को गिरफ्तार कर लिया. प्रसाद पर 10 लाख रुपये का इनाम था. उसके साथ […]
गुमला: गुमला के चैनपुर थाने के घोरहाटी गांव में बुधवार दिन के 12 बजे पुलिस व भाकपा माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई. एक घंटे तक चली मुठभेड़ में पुलिस ने माओवादी के सबजोनल कमांडर प्रसाद लकड़ा उर्फ अशोक लकड़ा उर्फ टकलू को गिरफ्तार कर लिया. प्रसाद पर 10 लाख रुपये का इनाम था. उसके साथ दो अन्य नक्सली फ्रांसिस टोप्पो व जीवन लकड़ा को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि करीब 20 नक्सली भागने में सफल हो गये. मुठभेड़ में ग्रामीण ख्रीस्तोफर गिद्ध (40) की भी मौत हो गयी. पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्र में हथियार, आइडी बम व कई सामान बरामद किये हैं. प्रसाद लकड़ा पर 26 से अधिक मामले दर्ज हैं. वह पिछले 22 सालों में इलाके में आतंक फैला रहा था.
स्कूल के पास थे मौजूद : पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली घोरहाटी स्कूल के समीप बैठक कर रहे हैं. वहां खाना-पीना चल रहा है. एसपी भीमसेन टूटी के निर्देश पर एएसपी पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में जैप व डीएपी के जवान के अलावा डुमरी थाने के जवान घोरहाटी के पास पहुंचे. पुलिस ने गांव की ओर से नक्सलियों की घेराबंदी शुरू की. पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने दौड़ा कर प्रसाद लकड़ा, फ्रांसिस व जीवन को पकड़ लिया.
भागने के दौरान नक्सलियों के हथियार और सामान स्कूल के पास ही छूट गये. इसे पुलिस ने जब्त कर लिया. मुठभेड़ के दौरान ही चापानल में पानी भरने जा रहे ग्रामीण ख्रीस्तेफर गिद्ध को गोली लगी. पुलिस उसे चैनपुर लेकर आयी. इलाज के लिए उसे हेलीकॉप्टर से रांची ले जाया जाना था, पर चैनपुर लाते ही उसकी मौत हो गयी.
इन बड़ी घटनाओं में शामिल था प्रसाद
लोहरदगा के धरधरिया में बारूदी सुरंग विस्फोट कर नौ जवानों की हत्या
चैनपुर में पेट्रोलिंग में निकली पांच पुलिसकर्मियों को गोली मार कर हत्या
चैनपुर थाने में हमला व चैनपुर ब्लॉक भवन को बम विस्फोट कर उड़ाना
गुरदरी में बारूदी सुरंग विस्फोट कर छह पुलिसकर्मियों की हत्या
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement