17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगल से लकड़ी लाने गये तीन युवक का अता-पता नहीं

अलीगंज. चंद्रदीप थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव से तीन दिन पूर्व जंगल से लकड़ी लाने गये तीन युवक के तीन दिन बाद भी पता नहीं चलने से परिजन परेशानी महसूस करने लगे हैं. जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर निवासी लालदेव पासवान का 22 वर्षीय पुत्र मुकेश पासवान, सुरेंद्र पासवान का पुत्र हरेराम पासवान व बनारस पासवान […]

अलीगंज. चंद्रदीप थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव से तीन दिन पूर्व जंगल से लकड़ी लाने गये तीन युवक के तीन दिन बाद भी पता नहीं चलने से परिजन परेशानी महसूस करने लगे हैं. जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर निवासी लालदेव पासवान का 22 वर्षीय पुत्र मुकेश पासवान, सुरेंद्र पासवान का पुत्र हरेराम पासवान व बनारस पासवान का पुत्र भीम पासवान बुधवार 20 मई सुबह को घर से जंगल लकड़ी लाने के लिए गया था. परिजन बताते हैं कि शाम होने के बाद भी वापस नहीं आने पर हमलोगों ने खोजबीन किया. इसे लेकर अपने सगे-संबंधी के यहां भी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाने पर इसकी सूचना चंद्रदीप थाना को दी गयी है. लापता युवक के पिता लालदेव पासवान ने बताया कि मेरा बेटा कुल्हाड़ी लेकर गांव के ही दो युवक के साथ जलावन के लिए लकड़ी लाने जंगल गया था. तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं चल पाने से हमें किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी है. इस बाबत थानाध्यक्ष ज्योति कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा तीनों युवकों के लापता होने की सूचना थाना को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें