17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने मलेशिया और इंडोनेशिया के राजदूतों की पत्नियों के शव उनके घर भेजे

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज मलेशिया और इंडोनेशिया के राजदूतों की पत्नियों के पार्थिव शरीर उनके घर भेज दिए है, जिनकी मौत पिछले हफ्ते पीओके में एक सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण हुई थी. विदेश विभाग ने एक बयान में कहा है कि विशेष सी-130 विमान, मलेशिया के उच्चायुक्त हसरुल सनी मुजतबर […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज मलेशिया और इंडोनेशिया के राजदूतों की पत्नियों के पार्थिव शरीर उनके घर भेज दिए है, जिनकी मौत पिछले हफ्ते पीओके में एक सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण हुई थी.
विदेश विभाग ने एक बयान में कहा है कि विशेष सी-130 विमान, मलेशिया के उच्चायुक्त हसरुल सनी मुजतबर की पत्नी हबीबाह बिन्ती महमूद का पार्थिक शरीर लेकर इस्लामाबाद से कुवालालंपुर के लिए रवाना हो गया.
बयान में कहा गया है कि संघीय शिक्षा और पेशेवर प्रशिक्षण के राज्य मंत्री मोहम्मद बलीघ-उर रहमान और विदेश मंत्रालय का एक अधिकारी मलेशियाई उच्चायुक्त और मृतक के परिजनों के साथ विशेष विमान में साथ गए हैं.
फिलीपींस और नॉर्वे के राजदूत और मलेशिया और इंडोनेशिया के राजदूतों की पत्नियां उन सात लोगों में शामिल थी, जिनकी मौत पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित बाल्टिस्तान के नलतार इलाके में एमआई-17 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण हो गई थी. इस हादसे में दो सैन्य पायलट और पाकिस्तानी चालक दल के एक सदस्य की भी मौत हो गई थी.
इससे पहले रक्षा उत्पादन मंत्री राणा तनवीर हुसैन और विदेश मंत्रालय का एक अधिकारी बुधवार को इंडोनेशिया के राजदूत बुरहान मोहम्मद की पत्नी हरी लिस्त्यावती के पार्थिव शरीर के साथ इंडोनेशिया गए थे.
बयान में कहा गया है कि दोनों मामलों में, शवों को रवाना करने से पहले इस्लामाबाद नूर खान एयरबेस में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें