शियान : चीन पहुंचने के बाद औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आज शियान में मुलाकात हुई. शी जिनपिंग ने नरेंद्र मोदी का चीन आने पर स्वागत किया है.
दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाकर तस्वीरें खिंचवाई. इस मुलाकात के दौरान भी दोनों के दिमाग में पिछले साल चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के भारत दौरे की मुलाकात की पृष्ठभूमि दिखाई दी. भारतीय समयानुसार ये मुलाकात करीब एक बजे हुई.
दोनों नेता मीडिया के सामने लाल कालीन पर खड़े होकर तस्वीर खिंचवाते दिखे. मुलाकात के बाद नरेंद्र मोदी ने हाथ हिलाकर वहां उपस्थित मीडिया और अन्य लोगों का अभिवादन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शानदार स्वागत को लेकर खुशी जताते हुए कहा है कि ‘ये मेरा नहीं बल्कि पूरे भारत का सम्मान है.’ गौरतलब है कि मोदी के यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत देखने को मिला है. कई जगहों पर रंगारंग कार्यक्रमों और पारंपरिक तौर-तरीकों का आयोजन इसी तर्ज पर दिखाई दिया, जैसा पिछली बार जिनपिंग के भारत आने पर यहां दिखाई दिया था.
इस मुलाकात के बाद अब नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग शुरू कर चुके है. इस मीटिंग में मुख्य रूप से दोनों देशों के आपसी व्यापार और सहयोग के विभिन्न बिन्दुओं पर बातचीत होगी.
इसके पहले पीएम मोदी की चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के गृह नगर शियान की यात्रा को लेकर वहां के स्थानीय लोगों में भारी उत्साह दिखा.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मोदी के समर्थन में जुड़ी भीड़ की तस्वीर भी ट्वीट में शेयर की.
Surging adoring crowds greet PM @narendramodi in Xian pic.twitter.com/71CHQFFPRZ
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) May 14, 2015
