Advertisement
नियमों के अनुरुप नहीं है चीन का पाकिस्तान में परमाणु संयंत्र स्थापित करना : अमेरिका
वाशिंगटन : चीन का पाकिस्तान में परमाणु ऊर्जा संयंत्र का निर्माण करना परमाणु आपूर्ति समूह (एनएसजी) के नियमों के अनुरुप नहीं है और अमेरिका ने यह मुद्दा इस साम्यवादी राष्ट्र के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठकों में उठाया है. ओबामा प्रशासन के शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और अप्रसार के उप विदेश […]
वाशिंगटन : चीन का पाकिस्तान में परमाणु ऊर्जा संयंत्र का निर्माण करना परमाणु आपूर्ति समूह (एनएसजी) के नियमों के अनुरुप नहीं है और अमेरिका ने यह मुद्दा इस साम्यवादी राष्ट्र के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठकों में उठाया है. ओबामा प्रशासन के शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और अप्रसार के उप विदेश मंत्री थामस कंटरीमेन ने कहा कि जब चीन एनएसजी का सदस्य बना था तो अन्य सदस्यों के साथ यह सहमति बनी थी कि चीन पाकिस्तान में जो संयंत्र का निर्माण कर रहा है उसे छूट दी जाए. बहरहाल, इस पर कोई समझौता नहीं हुआ था और मामला ऐसे ही रह गया था.
सीनेटर बॉब क्रोकर ने सवाल किया कि चीन एनएसजी के दिशानिर्देशों का आदर नहीं रहा है, जिसके जवाब में कंटरीमेन ने कहा कि समस्या यह है कि चीन ने पाकिस्तान में अन्य ऊर्जा संयंत्र बनाने की जो घोषणा की है वो परमाणु आपर्ति समूह के नियमों के अनुरुप नहीं है जिसमें चीन शामिल हुआ था. हमने यह मुद्दा द्विपक्षीय स्तर पर और परमाणु आपर्ति समूह के अंदर उठाया है.
सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडज ने पूछा किया जो राष्ट्र परमाणु प्रौद्योगिकी से संपन्न हैं उनसे चीन को प्रौद्योगिकी का लाभ लेने से रोकने के लिए समझौते में क्या उपाय किए गए हैं क्योंकि चीन कहता है कि निर्यात में वह परमाणु आपूर्ति समूह के नियमों का पालन करेगा, लेकिन पाकिस्तानी रिएक्टर पर काम जारी रखकर वह इनका उल्लंघन कर रहा है.
इस पर कंटरीमेन ने जवाब दिया, अमेरिका द्वारा दी गई किसी भी प्रौद्योगिकी को अमेरिकी की रजामंदी के बिना किसी अन्य राष्ट्र को स्थानांतरित करने पर समौझाता रोक लगाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement