22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूकंप के झटकों से आज फिर हिला नेपाल, मृतकों की संख्‍या 7500 के पार

काठमांडो : भूकंप ने आज ए‍क बार फिर लोगों के दिलों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज फिर नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किये गये जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गयी. वहीं 25 अप्रैल को आए घातक भूकंप में मरने वालों की संख्या 7,500 के पार […]

काठमांडो : भूकंप ने आज ए‍क बार फिर लोगों के दिलों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज फिर नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किये गये जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गयी. वहीं 25 अप्रैल को आए घातक भूकंप में मरने वालों की संख्या 7,500 के पार हो गई है.

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के प्रमुख लोक बिजया अधिकारी ने बताया कि भूकंप का हल्का झटका सुबह छह बजकर 39 मिनट पर आया था और इसका केंद्र धाडिंग और नुवाकोट जिलों की सीमा पर था. ये दोनों जिले नेपाल के बागमती जोन का हिस्सा हैं और 25 अप्रैल को आए भूकंप से यह काफी प्रभावित हुए थे, जिसने मौत और तबाही के निशान छोडे हैं.

7.9 तीव्रता वाले जलजले ने सुदूर सिंधुपाल चौक जिले से लेकर राजधानी के मध्य तक भारी संख्या में जानें ली हैं. इसके बाद भूकंप बाद के कई झटके आ चुके हैं, जिसने लोगों को चिंता में डाल दिया है और भयाक्रांत कर दिया है. अधिकारी ने बताया, ‘‘ 25 अप्रैल के भूकंप के बाद से रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता से ज्यादा के भूकंप बाद के 143 झटके आ चुके हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने आज सिंधुली और उदयपुर जिलों जैसे देश के पूर्वी भाग के कुछ हिस्सों का सर्वेक्षण किया और वहां क्षति और आगे की राहत आवश्यकताओं का आकलन किया.’’

संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसी ओसीएचए :ऑफिस फॉर द कोओर्डिनेशन ऑफ ह्यूमेनिटेरियन अफेयर्स: की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘ भूकंप ने चार मई तक 1,91,058 घरों को तबाह और 1,75,162 घरों को क्षतिग्रस्त किया है.’’ दो मई को भी नेपाल के कई हिस्सों में भूकंप के दो झटके आए थे, जिस वजह से भूस्खलन हो गया था. इस बीच, 25 अप्रैल को आए भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या बढकर 7,557 हो गई है जबकि घायलों का आंकडा 14,536 पहुंच गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel