वाशिंगटन : 2025 तक दूसरी दुनिया के लोगों से पृथ्वी वालों का साबका पडेगा. इससे एलियंस की गुत्थी सुलझेगी. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि 2025 तक एलियंस के जीवन से संबंधित संकेत मिल जायेंगे और अगले 20 से 30 वर्षों में इससे संबंधित ठोस प्रमाण धरती वालों के पास होंगे.
दरअसल, इस बात की संभावना नासा के प्रमुख वैज्ञानिक एलन स्टोफन ने जतायी है. उन्होंने नासा की कोशिशों पर आयोजित एक पैनल चर्चा में ये बातें कहीं. उन्होंने दावा किया कि हमारे पास उपयुक्त प्राद्यौगिकी व तकनीक है, जिसके माध्यम से हम इस मिशन पर सही दिशा में बढ रहे हैं. इस संबंध में एक दूसरे वैज्ञानिक जॉन ग्रंसफेल्ड ने कहा कि हमारे सौर मंडल से बाहर जीवन के प्रमाण हमें अनुमान से अधिक जल्दी मिल जायेंगे.
इस मामले में एक रोचक तथ्य यह भी है कि वह 300 किलो वजन का हो सकता है. यह दावा यूनिवर्सिटी ऑफ बार्सिलोना के फर्गस सिंपसन ने किया है. उन्होंने यह बात गणितीय सिद्धांत के आधार पर कही है. उनका आसान सा तर्क है कि जैसे धरती पर चींटी जैसे छोटे जीव और हवेल जैसे बडे जीव पाये जाते हैं, वैसा ही तो ब्राहमांड में दूसरी जगह भी हो सकता है.
