Advertisement
सारधा घोटाला मामला : तृणमूल से सीबीआइ मांगेगी लिखित हिसाब
वर्ष 2011-12 से 2013-14 तक के पार्टी के आय-व्यय का मांगा जायेगा हिसाब गुरुवार को तृणमूल पार्टी दफ्तर में फोन करने पर ममता ने सीबीआइ को लगायी थी फटकार सोमवार दोपहर तक तृणमूल कांग्रेस के पार्टी दफ्तर में भेजा जायेगा सीबीआइ की तरफ से पत्र कोलकाता : सारधा घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में […]
वर्ष 2011-12 से 2013-14 तक के पार्टी के आय-व्यय का मांगा जायेगा हिसाब
गुरुवार को तृणमूल पार्टी दफ्तर में फोन करने पर ममता ने सीबीआइ को लगायी थी फटकार
सोमवार दोपहर तक तृणमूल कांग्रेस के पार्टी दफ्तर में भेजा जायेगा सीबीआइ की तरफ से पत्र
कोलकाता : सारधा घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआइ के अधिकारियों द्वारा गुरुवार को तृणमूल भवन में फोन करने को लेकर उपजे विवाद के बीच अब जांच एजेंसी तृणमूल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुब्रत बख्शी को लिखित पत्र भेज कर अपने सवालों का जवाब मांगने की तैयारी कर रही हैं.
सीबीआइ के सूत्रों के अनुसार गुरुवार को सुब्रत बख्शी के मोबाइल पर सीबीआइ की तरफ से फोन किया गया था. फोन पर संपर्क नहीं होने के कारण तृणमूल भवन में फोन कर उनसे बात करने का प्रयास किया गया. लेकिन इसे लेकर विवाद शुरू हो गया.
इसके बाद अब उन्हें पत्र भेजकर जानकारी मांगने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
सोमवार दोपहर तक उन्हें पत्र भेज दिया जायेगा. अधिकारियों का कहना है कि सारधा कांड की जांच में ऐसे सबूत उनके हाथ लगे हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि सुदीप्त सेन ने सारधा घोटाले के रुपये का एक हिस्सा तृणमूल के पार्टी फंड में विभिन्न समय में दान दिया था. कुछ नगदी रुपये व कुछ रुपये पेंटिंग खरीद कर पार्टी फंड में दान दिया गया. इसकी पूरी जानकारी के लिए सीबीआइ की तरफ से तृणमूल से उसके आय-व्यय का हिसाब मांगा जा रहा है. पत्र में वर्ष 2011-12 से लेकर वर्ष 2013-14 तक के बीच पार्टी के सभी तरह के आय-व्यय की जानकारी देने को कहा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement