13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में 1 अप्रैल से शुरू होगा एच-1बी वीजा के लिए आवेदन

वाशिंगटन: अमेरिका की सरकार एक अप्रैल से एच-1बी वीजा के लिए आग्रह स्वीकार करनी शुरू कर देगी. भारतीय आईटी पेशेवरों में अमेरिका में काम करने के लिए इस वीजा की सर्वाधिक मांग रहती है. एक अक्तूबर 2015 से शुरू हो रहे वित्तवर्ष 2016 के लिए इस वीजा की संख्यात्मक उच्चतम सीमा 6500 है. हालांकि अमेरिकी […]

वाशिंगटन: अमेरिका की सरकार एक अप्रैल से एच-1बी वीजा के लिए आग्रह स्वीकार करनी शुरू कर देगी. भारतीय आईटी पेशेवरों में अमेरिका में काम करने के लिए इस वीजा की सर्वाधिक मांग रहती है. एक अक्तूबर 2015 से शुरू हो रहे वित्तवर्ष 2016 के लिए इस वीजा की संख्यात्मक उच्चतम सीमा 6500 है.
हालांकि अमेरिकी स्नातकोत्तर डिग्री या इससे उच्चतर शिक्षा पाए व्यक्तियों के लिए पहले 20,000 एच-1 बी आग्रह 65000 की सीमा से बाहर रखे गए हैं. अमेरिका सिटीजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (यूएससीआइएस) ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि उसे इस वर्ष के कार्यक्रम के पहले पांच कामकाजी दिनों में इस सीमा के अधिक आग्रह मिलने की उम्मीद है.
मीडिया में जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि यदि यूएससीआइएस को सीमा से अधिक आग्रह मिलते हैं तो एजेंसी आग्रह चुनने के लिए लॉटरी प्रणाली का प्रयोग करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें