कराची : पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने सुप्रीम कोर्ट से संघीय सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा है कि नवाज शरीफ देश का कामकाज चलाने में अक्षम हैं. मुशर्रफ ने एक टॉक शो के दौरान समा टीवी से कहा कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट को जरुरत के सिद्धांत का पालन करते हुए इस सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए क्योंकि मौजूदा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस देश को चलाने में सक्षम नहीं हैं.
71 वर्षीय मुशर्रफ ने कहा कि शरीफ इस गलत छवि के तहत बने हुए हैं कि उनके नेतृत्व में पाकिस्तान फल फूल रहा है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में सुशासन देखने की मेरी दिली तमन्ना है और यह मायने नहीं रखता कि इसे कौन लाता है. एक तीसरी राजनीतिक ताकत वक्त की दरकार है.’
ऑल पाकिस्तान पलिटीकल पार्टी (एपीएमएल) के नेता मुशर्रफ ने जोर देते हुए कहा कि देश का संविधान, अगर देश की बढवार में रुकावट बनता हो तो इसमें संशोधन किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के नेता इमरान खान की अकेली लडाई का पाकिस्तान में कोई भविष्य नहीं है.