माले : मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद एक आपराधिक अदालत में देर रात को सुनवाई के लिए पेश हुए और उन्होंने कहा कि कि वह आतंकवादी नहीं हैं और ना ही उन्होंने किसी गिरफ्तारी के लिए किसी को अधिकृत किया था. उन्हें चार दिन पहले ही आतंकवाद निरोधक कानूनों के तहत गिरफ्तार किया गया था.
दूसरी सुनवाई में महा अभियोजक ने मामले में सबूत और जानकारी नशीद के वकीलों को दी, जिसके बाद अदालत ने उन्हें मामले में अध्ययन के लिए तीन दिन का वक्त दिया. 47 वर्षीय नशीद पर 2012 में एक वरिष्ठ जज को गिरफ्तार करने का आदेश देने का आरोप है जिसके बाद इस देश में हिंसा फैल गयी थी. हवीरु ऑनलाइन की खबर के अनुसार नशीद ने अदालत में कहा कि वह कोई आतंकवादी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पिछले राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें मिला भारी समर्थन इस बात का सबूत है.