सोल : कोहरे के कारण इनचॉन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निकट एक पुल पर करीब 100 वाहनों की दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 42 लोग घायल हो गए हैं.
इनचॉन फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के बायॉन ताए यू ने आज बताया कि राहतकर्मियों को हवाईअड्डे से राजधानी सोल तक राजमार्ग पर बने 4400 मीटर लंबे पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हुई सभी कारों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. इसके मद्देनजर घायलों की संख्या बढ सकती है.
उन्होंने कहा कि संभवत: घने कोहरे और सडक पर बर्फ के कारण यह दुर्घटना हुई. इनचॉन जुंगबु फायर स्टेशन की किम मुन वोन ने बताया कि करीब 100 कारें इस दुर्घटना की चपेट में आई हैं.
