इस्लामाबाद : पाकिस्तान में दिल दहला देने वाली एक घटना में 18 साल की एक लड़की को एक शख्स ने जलाकर मार डाला. पाकिस्तान में सिंध प्रांत के नौशाहारो फिरोज जिले कल साजिद कुरैशी ने एक लड़की को इसलिये किरासन तेल डालकर आग के हवाले कर दिया कि उसकी शादी की पेशकश ठुकरा दी गयी थी. साजिद पेशे से कपडे का व्यापारी है. पीडिता की मां और भाई ने साजिद की ओर से की गई शादी की पेशकश ठुकरा दी थी.
पाकिस्तान में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की ताजा घटना है. पुलिस ने बताया कि नशे की हालत में साजिद कल पीडिता के घर में घुस आया और उस पर हमले की कोशिश की. पीडिता ने जब विरोध किया और मदद की गुहार लगाई तो आरोपी ने उसके शरीर पर किरासन तेल छिडक दिया और उसे आग के हवाले कर दिया.
इस वाकये के बाद पीडिता को तालुका अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने कहा कि उसके शरीर का 60-65 फीसदी हिस्सा झुलस चुका है. ‘सम्मा टीवी’ की खबर में बताया गया कि पीडिता को बाद में कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसने वहां दम तोड दिया. पीडिता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने साजिद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और उसे गिरफ्तार कर लिया है.