बीजिंग: मध्य चीन के हुबेई प्रांत में आज चाकू से किए गये हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये.सरकारी समाचार एजेन्सी शिन्हुआ के अनुसार यह हमला हुबेई की राजधानी वुहान में हुआ. पुलिस ने 38 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के बाद घायल […]
बीजिंग: मध्य चीन के हुबेई प्रांत में आज चाकू से किए गये हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये.सरकारी समाचार एजेन्सी शिन्हुआ के अनुसार यह हमला हुबेई की राजधानी वुहान में हुआ.
पुलिस ने 38 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के बाद घायल आठ लोगों को अस्पताल ले जाया गया.उपचार के दौरान एक घायल ने दम तोड़ दिया और सात अन्य का इलाज किया जा रहा है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि हमले की जांच की जा रही है. चीन में विशेष कर स्कूली बच्चों को निशाना बना कर असंतुष्ट लोगों द्वारा चाकू से हमला किये जाने की घटना आम है. पुलिस ने इस तरह के हमलों से निपटने के लिए देश भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.