22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूरोप में हमलों की शुरुआत!

फ्रांस की पत्रिका और सुपरमार्केट में आतंकवादियों का निशाना बने बेगुनाह लोगों का अभी अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ कि जर्मनी में समाचार पत्र पर हमला हो गया. लगातार हो रही इन आतंकी वारदातों से ऐसा लग रहा है कि आतंकवादियों ने यूरोप में हमलों की शुरुआत कर दी है. अमेरिकी गुप्तचर एजेंसियों ने इसकी […]

फ्रांस की पत्रिका और सुपरमार्केट में आतंकवादियों का निशाना बने बेगुनाह लोगों का अभी अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ कि जर्मनी में समाचार पत्र पर हमला हो गया. लगातार हो रही इन आतंकी वारदातों से ऐसा लग रहा है कि आतंकवादियों ने यूरोप में हमलों की शुरुआत कर दी है. अमेरिकी गुप्तचर एजेंसियों ने इसकी आशंका व्यक्त की थी. हालांकि, आतंकवाद के खिलाफ दुनिया एकजुट है. पेरिस में इसकी एक झलक रविवार को देखने को मिली, जहां यूरोप और इसके बाहर के देशों के नेताओं ने शांति मार्च में शिरकत की.

अब जर्मन अखबार पर हमला

बर्लिन/पेरिस : फ्रांस में आतंकी हमले की ताजा धमकी के बीच जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में रविवार सुबह एक अखबार की इमारत को निशाना बनाया गया. पुलिस को संदेह है कि हमला हैम्बर्ग स्थित अखबार ‘हैम्बर्गर मार्गेनोपोस्ट’ की ओर से काटरून प्रकाशित किये जाने से जुड़ा है. अखबार ने ‘देयर मस्ट बी सो मच फ्रीडम’ (अधिक आजादी होनी चाहिए) शीर्षक से फ्रांस की व्यंग्य पत्रिका ‘शार्ली एब्दो’ में छपे पैगंबर के कार्टून प्रकाशित किये थे. इस सिलसिले में दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है.

स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि कुछ अज्ञात लोगों ने अखबार की इमारत पर पहले पत्थर फेंके और बाद में खिड़की के जरिये उसके अभिलेखागार में जलती हुई वस्तु फेंक दी. इससे स्टोर में रखी कुछ फाइलों को नुकसान पहुंचा है. हमले के समय संपादकीय विभाग का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ. नुकसान भी मामूली है. ज्ञात हो कि बुधवार को ‘शार्ली एब्दो’ के कार्यालय में घुस कर 10 पत्रकारों समेत 12 लोगों की हत्या कर दी गयी थी. जर्मनी के कई दैनिक समाचार पत्रों ने फ्रांसीसी काटरूनिस्टों से एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए गुरुवार को ‘शार्ली एब्दो’ के काटरून अपने मुख्य पृष्ठों पर प्रकाशित किये थे. जर्मन भाषी बिल्ड एम सोन्नताग अखबार ने रविवार को कहा कि फ्रांस में रक्तपात यूरोप में हमलों की शुरुआत का संकेत हो सकता है.

जर्मनी में इसलाम विरोधी प्रदर्शन के खिलाफ विशाल रैली

पूर्वी जर्मन शहर ड्रेसडल में ‘हम भी शार्ली’ लिखी तख्तियां लिये 35 हजार से अधिक लोगों ने हाल में हुए इसलाम विरोधी प्रदर्शन के खिलाफ रैली निकाली. रैली में पिछले सप्ताह हुए प्रदर्शन में भाग लेनेवाले लोगों की तुलना में दुगुने से भी अधिक लोग शामिल हुए, जो ‘जर्मनी का इसलामीकरण’ के विरोध में निकाली गयी थी.

पेरिस मार्च में क्रोध और दुख का सैलाब

आतंकवाद के खिलाफ ऐतिहासिक रूप से नाराजगी व एकजुटता दिखाने के लिए पेरिस की सड़कांे पर निकले शांति मार्च में 10 लाख से अधिक लोग और दर्जनों अंतरराष्ट्रीय नेता शामिल हुए. ‘सिटी ऑफ लाइट’ में भावनाओं का ज्वार उमड़ा. अलग-अलग क्षेत्रों के कई लोगों की आंखों में आंसू छलक उठे और वे ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ के बैनर तले एक साथ आये. एकजुटता के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास, जॉर्डन के शाह तथा महारानी के अलावा जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल तथा ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून सहित अन्य शीर्ष यूरोपीय नेताओं ने मार्च में शिरकत की. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का प्रतिनिधित्व अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर ने किया. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि का नेतृत्व किया.

जर्मन जिहादी गिरफ्तार!

बर्लिन. सीरिया से लौटने के कई महीने बाद 24 वर्षीय जर्मन युवक कोसीरिया में आइएस के जिहादियों से जुड़ने संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया. वकीलों ने बताया कि आरोपी अक्तूबर 2013 में सीरिया गया था. नवंबर में घर लौटने तक आइएस का सदस्य था. उसे किसी हमले में संलिप्तता का आरोपी नहीं बनाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि लगभग 550 नागरिक आइएस से जुड़ने सीरिया और इराक गये हैं.

इस्राइल में दफनाये जायेंगे मारे गये यहूदी

पेरिस के कोशर सुपरमार्केट पर हुए हमले में जान गंवानेवाले चार यहूदी बंधकों योव हताब (21), योहन कोहेन (20), फिलिप ब्रrा (45) और फांकोइस माइकेल सादा (64) को मंगलवार को यरुशलम के माउंट ऑफ ओलिव्स कब्रिस्तान में दफनाया जायेगा. पीएम नेतन्याहू ने फ्रांसीसी यहूदियों से इस्राइल आकर रहने की अपील की. इस्नइल में स्वागत का वादा किया. इन्हें एमेडी काउलीबेली ने मार डाला था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel