22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान ने दो और आतंकवादियों को फांसी पर लटकाया

इस्लामाबाद : लगातार स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों द्वारा की जा रही आलोचना के बाद आज पाकिस्‍तान ने दो और दोषियों को फांसी की सजा दे दी है. पेशावर के स्कूल में पिछले माह आतंकवादियों द्वारा नरसंहार किए जाने के बाद पाकिस्तान ने मौत की सजा से रोक हटा ली है.इस फैसले के बाद से […]

इस्लामाबाद : लगातार स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों द्वारा की जा रही आलोचना के बाद आज पाकिस्‍तान ने दो और दोषियों को फांसी की सजा दे दी है.

पेशावर के स्कूल में पिछले माह आतंकवादियों द्वारा नरसंहार किए जाने के बाद पाकिस्तान ने मौत की सजा से रोक हटा ली है.इस फैसले के बाद से अब तक नौ आतंवादियों को फांसी पर लटकाया जा चुका है. स्कूल पर हुए आतंकी हमले में 150 लोग मारे गए थे जिनमें कुल 140 बच्चे थे.
फांसी पर चढ़ाये गए आतंकवादियों में अहमद अली उर्फ शेषनाग और गुलाम शब्बीर उर्फ फौजी उर्फ डॉक्टर हैं. ये एक प्रतिबंधित संगठन से ताल्लुक रखते थे और उन्हें आज सुबह मुल्तान के केंद्रीय कारागार में फांसी दे दी गयी.
डॉन अखबार के अनुसार झांग जिले के शोरकोट निवासी अहमद अली को 1998 में हुई तीन लोगों की हत्या के मामले में फांसी दी गयी. खानेवाल जिले में तलांबा क्षेत्र के निवासी गुलाम शब्बीर ने वर्ष 2000 में बोहर गेट रोड पर पुलिस उपाधीक्षक अनवर खान और उनके चालक गुलाम मुर्तजा की हत्या कर दी थी.उसे 2002 में आतंकवाद रोधी एक विशेष अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति द्वारा दोषियों की दया याचिकाएं खारिज किए जाने के बाद आतंकवाद रोधी अदालतों ने वारंट जारी किए थे. पेशावर में सेना द्वारा संचालित स्कूल पर भीषण आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने आतंकवाद से जुड़े मामलों में फांसी पर लगी छह साल पुरानी रोक हटा दी थी.
रोक हटाए जाने के बाद राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने मौत की सजा पाए 17 दोषियों की दया याचिकाएं खारिज कर दी हैं. तब से अब तक नौ दोषियों को फांसी दी जा चुकी है. पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ, एमनेस्टी इंटरनेशनल और ह्यूमन राइट्स वाच की चिंताओं के बावजूद इस कदम को अंजाम दिया है.
जिन लोगों को अब तक फांसी दी जा चुकी है उनमें से छह को वर्ष 2003 में तत्कालीन सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ की हत्या की कोशिश करने का दोषी पाया गया था. सातवें को 2009 में सेना मुख्यालय पर हुए हमले का दोषी ठहराया गया था. पाकिस्तान में करीब 8,000 कैदी मौत की सजा की कतार में हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel