27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को बिकने नहीं देंगे: हेमंत

गांडेय: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद झारखंड राज्य हासिल हुआ है. ऐसे में हम किसी भी सूरत में राज्य को गुजरात के व्यापारियों के हाथों बिकने नहीं देंगे. वे बुधवार को गांडेय विस से झामुमो प्रत्याशी सालखन सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. […]

गांडेय: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद झारखंड राज्य हासिल हुआ है. ऐसे में हम किसी भी सूरत में राज्य को गुजरात के व्यापारियों के हाथों बिकने नहीं देंगे. वे बुधवार को गांडेय विस से झामुमो प्रत्याशी सालखन सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

श्री सोरेन ने कहा कि 14 वर्ष बनाम 14 महीने का कार्यकाल झारखंड के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है. गंठबंधन की सरकार से कठिनाई होती है इसलिए हमने राज्य के विकास के लिए 81 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रण लिया है. उन्होंने कहा कि झामुमो के पक्ष में जनता गोलबंद हो रही है. सभा को पार्टी प्रत्याशी सालखन सोरेन, जिप सदस्य हीरालाल मुर्मू, रिजवानुल होदा ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रधान हांसदा, धनेश्वर मंडल, दिलीप मिस्त्री, हलधर राय, महालाल सोरेन, संजय तिवारी, सदानंद राणा, मोहन मुर्मू, सुमन कुजूर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें