रांची : ए! भइया, इ कांके का काउंटर कहां है? मीलिए नहीं रहा है, काफी देर से ढूंढ़ रहे हैं. तभी अचानक एक मतदानकर्मी ढूंढ़ते हुए एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम पहुंचा. वहां पहुंचते ही उसे खिजरीका काउंटर नजर आ गया. चैन की सांस ली, कहा : ‘अच्छा खिजरी का हीयें है.’ कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में देखने को मिला.
काउंटर ढूंढ़ने में अफरा-तफरी का माहौल. सुबह 10 बजे से ही बूथ में रवाना होने के लिए मतदानकर्मियों का आना शुरू हो गया था. मतदानकर्मी स्टेडियम पहुंच रहे थे. कभी स्टेडियम के मुख्य दरवाजे पर खड़े लोगों से, तो कभी बाहर पूछ रहे थे. कई मतदानकर्मी तो बिरसा मुंडा स्टेडियम से लौट रहे थे. वहां पहुंच कर उन्हें मालूम चल रहा था कि खिजरी विधानसभा क्षेत्र का काउंटर हॉकी स्टेडियम में है. मतदान सामग्री के लिए विशेष काउंटर बनाये गये थे. स्टेडियम के भीतर उनके बैठने की व्यवस्था की गयी थी. सारे मतदानकर्मियों को बूथवार पुकारा जा रहा था. शाम चार बजे तक सभी पोलिंग पार्टियों को इवीए और जरूरी कागजात देकर बूथों के लिए रवाना कर दिया गया.