14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिरी दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

रांची विधानसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह ने कई मुहल्लों में की पदयात्रा भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह ने रविवार को हातमा, मोरहाबादी, आदिवासी हॉस्टल, लिट्टीपाड़ा, दीनदयाल नगर, आड्रे हाउस व अन्य इलाकों में पदयात्रा कर लोगों से वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि वह सदा जनता के साथ है हैं. श्री सिंह के समर्थन […]

रांची विधानसभा क्षेत्र

भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह ने कई मुहल्लों में की पदयात्रा

भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह ने रविवार को हातमा, मोरहाबादी, आदिवासी हॉस्टल, लिट्टीपाड़ा, दीनदयाल नगर, आड्रे हाउस व अन्य इलाकों में पदयात्रा कर लोगों से वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि वह सदा जनता के साथ है हैं. श्री सिंह के समर्थन में करमटोली, डंगरा टोली, लालपुर, लोहराकोचा, धोबी घाट में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. श्री सिंह ने पुरानी रांची में मुहल्लेवासियों के साथ बैठक की. श्री सिंह के साथ सत्यनारायण सिंह, मनोज मिश्र, शाश्वत दूबे, केके गुप्ता, राजा सिंह, मुकेश मुक्ता व अन्य लोग शामिल थे. इधर, भाजपा के समर्थन में जेपी विचार मंच के सदस्यों ने रातू रोड, खादगढ़ा, महुवा टोली, मधुकम व आसपास के इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इसमें सत्येंद्र कुमार मल्लिक, बीके नारायण, प्रमोद मिश्र, प्रो आरएके वर्मा, मोहन लाल केसरी, प्रमोद साहू व अन्य लोग शामिल थे. इधर, संयुक्त सदान संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष सह भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को रांची विस प्रत्याशी सीपी सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. श्री प्रसाद ने डिप्टीपाड़ा, आदिवासी हॉस्टल गये और मतदान की अपील की. कचहरी चौक, रेडियम रोड व हातमा आदि क्षेत्र में गये और लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की.

झामुमो प्रत्याशी की निकली रैली

झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी ने रविवार को समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली. रैली पिस्का मोड़ से चुटिया और निवारणपुर से कांके रोड तक गयी. कार्यकर्ता झंडा बैनर के साथ झामुमो को वोट देने की अपील कर रहे थे. जुलूस में नवीन चंचल, देवाशीष गायन समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे. इसके पूर्व श्रीमती माजी शहीद संकल्प की अंत्येष्टि में भी शामिल हुईं. वहीं न्यू मधुकम, पहाड़ी टोला और आसपास के इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.

कांग्रेस: सुरेंद्र सिंह ने प्रचार किया

कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भुइयां टोली, शिवगंज, मारवाड़ी टोला, पारी टोला, बानो मंजिल रोड, इमामबाड़ा, पिंजरापोल, हरिजन बस्ती, मारवाड़ी टोला, राजा हाता, कुम्हार टोली आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उनके साथ कामख्या सिंह, विष्णु सिंह, प्रो विनोद सिंह, सुधीर सिंह, अमरेंद्र सिंह, अजय जैन, दिनेश लाल सिन्हा, अजय सिंह, टिंकू सिंह, मो जावेद, अर्चना तिग्गा, राजन, मो खलील, परवेज सहित अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे. उन्होंने कार्डिनल से भी आशीर्वाद लिया.

झाविमो का निकला जुलूस

झाविमो प्रत्याशी राजीव रंजन मिश्र के नेतृत्व में रविवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. इस दौरान सुखदेवनगर, चुटिया, अपर बाजार, हिंदपीढ़ी, लालपुर, लोअर बाजार, कचहरी चौक, लालपुर, कांटा टोली चौक, बहू बाजार, मेन रोड व हिंदपीढ़ी आदि इलाकों में लोगों से मतदान की अपील की गयी. मौके पर जीतेंद्र वर्मा, उत्तम यादव, आदित्य मोनू, मनोरंजन विश्वकर्मा, सत्येंद्र वर्मा मौजूद थे.

भाकपा की निकली रैली

भाकपा माले के रांची प्रत्याशी इफ्तेखार हसन उर्फ नदीम खान के समर्थन में जन संकल्प मार्च निकाला गया. माले कार्यालय से इसे दयामनी बरला ने रवाना किया. मौके पर श्रीमती बरला ने कहा कि कॉरपोरेट नीति लागू करने के लिए भाजपा बहुमत दिलाने की बात कह रही है. सभा को नदीम खान, भुवनेश्वर केवट, तनवीर अहमद, हुसैन कच्छी, जमशेद कमर, एति तिर्की, शांति सेन आदि ने संबोधित किया.

हटिया विधानसभा क्षेत्र

सीमा शर्मा के समर्थन में मोटरसाइकिल रैली और सभाएं

भाजपा प्रत्याशी सीमा शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं का मोटरसाइकिल जुलूस डोरंडा, धुर्वा, हटिया, अरगोड़ा, सुखदेव नगर, रातू, और नगड़ी में पार्टी मंडल की ओर से निकाला गया. जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों, चौक-चौराहों से होते हुए भाजपा के मुख्य कार्यालय में जुलूस समाप्त की. रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की. रैली में सरदार अशोक सिंह, संजय पोद्दार, अंचल तिवारी, अजय गिरि, अरुण झा, विशाल साहू, प्रेम सिंह, सुदेश पांडेय, रामानंद तिवारी, गिरिधारी यादव, विजय मुंडा, पप्पू जायसवाल, कमल झा, जयनारायण विजय समेत अन्य शामिल थे. पार्टी के नेता कृष्णा प्रधान, अनिल सिंह ने हटिया, धुर्वा, नगड़ी, रातू, हिनू और डोरंडा में जनसंपर्क अभियान चलाया. आजसू नेता पिंकू शाहदेव के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. रांची जिला महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष सरिता पांडेय ने भी महिलाओं के साथ मिल कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इधर, भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव ने रविवार को हटिया की प्रत्याशी सीमा शर्मा के समर्थन में हटिया विस क्षेत्र के लाबेद, कुटे, मुड़मा व नयासराय गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान वे मतदाताओं से मिले और भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की. श्री शाहदेव के साथ सैकड़ों समर्थक भी मौजूद थे. इधर, अरगोड़ा समेत अन्य इलाके में भी भाजपा का अभियान चला.

सिल्ली विधानसभा क्षेत्र

सुदेश महतो के पक्ष में रैली

राजग प्रत्याशी सुदेश महतो और उनकी पत्नी नेहा महतो ने रविवार को अलग-अलग रोड शो किया और मतदाताओं से केला छाप पर वोट करने की अपील की. उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में डोर टू डोर कार्यक्रम भी चलाया और लोगों से मिले. सिल्ली के विकास और भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए पक्ष में मतदान की अपील की. इस दौरान प्रत्याशी सुदेश महतो, कोयनारडीह, हाकादाग, राहे, जोन्हा, गुड़ीडीह, हेसलाबेड़ा व मेढ़ा समेत अन्य क्षेत्रों में गये और लोगों से मत की अपील की. इस दौरान राजाराम महतो, अनवर खान, सरफराज अहमद, मो रिजवान, बलराम साहू, जयराम महली, पारसनाथ उरांव, धनंजय महतो, जंगल महतो, राजू महली, सेवाराम महतो, सुकरा नायक सहित अन्य मौजूद थे.

अमित महतो ने किया सिल्ली में दौरा

झामुमो प्रत्याशी अमित कुमार महतो ने सिल्ली के पंचायतों का दौरा किया. वहीं गांवों में घूम कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की़ कहा कि पिछले 10 वर्षो से सिल्ली अपराधियों का गढ़ हो गया है. विकास कार्यो के नाम पर राशि की लूट मची है. लोगों को छलावा दिखा कर दूसरे दल के लोगों ने ठगने का काम किया है. उन्होंने पार्टी कार्यालय में सभी बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ भी बैठक की. बूथ मैनेजमेंट पर बातें की. इधर, भारतीय मजदूर मोरचा के प्रदेश महासचिव एवं झामुमो के नेता राकेश कुमार सिंह व डीके सिंह ने भी रविवार को सिल्ली के विभिन्न गांवों में घूम कर अमित महतो के लिये वोट मांग़े

कांग्रेस के दिनेश साहू ने की पदयात्रा

कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश प्रसाद साहू ने पदयात्रा एवं जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगा. वे सिल्ली बाजार, लोटा, नागेडीह, खलारी, बांधडीह, पतराहातू एवं मेदनी गांव में गये. अनगड़ा, जोन्हा, सुरसू, बरवादाग, असवाबेड़ा समेत कई गांवों में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. मौके पर रमा खलखो, दीपक लाल, राजन वर्मा, लालू कोइरी, ज्योति कोइरी, संजय महतो, नरेंद्र गोस्वामी, जन्मजय महतो, निशिकांत गंझू, प्रदीप गोस्वामी, अरुप राय समेत अन्य शामिल हुए.

कांके विधानसभा क्षेत्र

सुरेश बैठा के पक्ष में जुलूस

कांके विस क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार बैठा व राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने मोटरसाइकिल जुलूस के साथ बोड़ेया, खेलगांव, गाड़ी होटवार, महुआ टोली, पहानटोली, खंटगा, लालगंज, सुगनू, डुमरदगा, सैनिक कॉलोनी, दीपाटोली, बीआइटी, विकास, नेवरी, होचर, हुसीर गांव का दौरा कर जनसंर्पक अभियान चलाया. इस दौरान सुरेश बैठा को एक मौका देने की अपील लोगों से की गयी. इधर, धीरज साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बांधगाड़ी, कोकर, बूटी मोड़ में भी जनसंपर्क अभियान चलाया. वहीं शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने समर्थकों के साथ ईचापीड़ी, पुसू, जीदू बरवाटोली, पिठोरिया में जनसंपर्क अभियान चलाया.

जीतूचरण के लिए प्रचार

कांके क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ जीतू चरण राम के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. जुलूस केदल के विभिन्न गांवों के साथ-साथ बीआइटी, मेसरा, विकास, हुटुर समेत विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरा. जुलूस में प्रमुख सुरेश उरांव, पूर्व मुखिया मनीष महतो, महेश नारायण, राजेश महतो, अशोक महतो, विनोद सिंह समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे. पूर्व विधायक रामचंद्र नायक ने खलारी में अभियान चलाया और डॉ जीतूचरण राम के पक्ष में मतदान की अपील की. मौके पर अरविंद सिंह, शशिभूषण सिंह व भरत रजक आदि मौजूद थे.

खिजरी विधानसभा क्षेत्र

मुंडा ने किया खिजरी में प्रचार

स्थायी सरकार नहीं होने से विकास का काम नहीं होता है. झारखंड में बहुमत वाली सरकार की जरूरत है. नौ दिसंबर को बहुमत वाली बात याद रखना है. पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने इइएफ मैदान, टाटीसिलवे में आयोजित चुनावी सभा में मतदाताओं से यह अपील की. इधर, रामकुमार पाहन ने रविवार को प्रखंड के हेसल, मासू, बेरवाड़ी, तुरुप, मंङिाला टोली, चतरा सहित कई गांवों में पदयात्र कर जनसंपर्क अभियान चलाया़ मौके पर जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, अजय महतो, सुरेन्द्र महतो, मुश्ताक खां, जाकीर खान, रूस्तम खान मौजूद थ़े उधर, चंपा देवी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ओरमांझी में अभियान चलाया.

अंतु तिर्की ने जनता से मांगा समर्थन

खिजरी से झामुमो प्रत्याशी अंतु तिर्की ने रविवार को मौलाना आजाद कॉलोनी, सामलौंग, दमदम, हजाम, लाली, डुंगरी, मालती, भुसूर, लोवाडीह व सिठियो में जनसंपर्क अभियान चलाया व पदयात्र की. इस दौरान श्री तिर्की ने मतदाताओं से समर्थन मांगा व तीर-धनुष छाप में वोट देने की अपील की.

रोशन, अमृता व जीतनाथ का जनसंपर्क

निर्दलीय प्रत्याशी रोशन लाल मुंडा ,अमृता कुजूर व सपा प्रत्याशी जीतनाथ बेदिया ने रविवार को सिकिदिरी क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर अपने-अपने समर्थन में मतदाताओं से वोट देने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें