इटखोरी : वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार को सिमरिया से भाजपा प्रत्याशी सुजीत भारती के भाई रंजीत कुमार के पास से पुलिस ने पांच लाख रुपये बरामद किये.
दंडाधिकारी अखिलेश वर्मा ने कहा : इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग पर इटखोरी हाई स्कूल के समीप वाहनों की जांच के दौरान इंडिगो कार (जेएएच 02 एस 4407) से पांच लाख रुपये बरामद हुए. कार में रंजीत कुमार, रिश्तेदार धीरज कुमार व किशोर कुमार सवार थ़े हालांकि इस संबंध में रंजीत कु मार ने कहा कि उक्त रुपये कर्ज लेकर स्कूल निर्माण के लिए ले जा रहा था़ चुनाव कार्य से इस राशि का कोई वास्ता नहीं है़
