8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे चरण के चुनावी मैदान में 46 करोड़पति

खिजरी और मांडू में सबसे ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी कांके, धनबाद और गोमिया में केवल एक करोड़पति उम्मीदवार रांची : तीसरे चरण के चुनाव में कुल 46 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं. तीसरे चरण के चुनाव में कुल 289 प्रत्याशी मैदान में हैं. तीसरे चरण के प्रत्याशियों में सबसे अमीर प्रत्याशी हजारीबाग से भाजपा […]

खिजरी और मांडू में सबसे ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी
कांके, धनबाद और गोमिया में केवल एक करोड़पति उम्मीदवार
रांची : तीसरे चरण के चुनाव में कुल 46 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं. तीसरे चरण के चुनाव में कुल 289 प्रत्याशी मैदान में हैं. तीसरे चरण के प्रत्याशियों में सबसे अमीर प्रत्याशी हजारीबाग से भाजपा के उम्मीदवार मनीष जायसवाल हैं. उनके पास 18.26 करोड़ रुपये की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर समता पार्टी के विनोद कुमार भगत का नाम है. उनके पास 13.95 करोड़ की संपत्ति है.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह है. उनके पास 11.63 करोड़ रुपये की संपत्ति है.पहले चरण के चुनाव में करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या 43 थी. दूसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 37 थी. तीसरे चरण में करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या 46 है. सबसे ज्यादा पांच करोड़पति प्रत्याशी खिजरी और मांडू विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, रांची, हजारीबाग ओर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से चार-चार करोड़पति प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं. बेरमो, बरही, बरकट्ठा और हटिया से तीन-तीन करोड़पति चुनाव लड़ रहे हैं.
सिल्ली और बड़कागांव से दो-दो और गोमिया, कांके और धनबाद में केवल एक करोड़पति प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. रांची विधानसभा में कांग्रेस,भाजपा और जेएमएम तीनों ही दलों के प्रत्याशी करोड़पति हैं. इसके अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी भी रांची विधासभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र से भी इन तीनों दलों के प्रत्याशी करोड़पति हैं. राज्य के वित मंत्री राजेंद्र प्रसाद बेरमो विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. इस विधानसभा क्षेत्र से भी तीनों दलों के प्रत्याशी करोड़पति हैं. खिजरी विधानसभा से कांग्रेस और जेएमएम के अलावा समता पार्टी,झारखंड पार्टी और अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के प्रत्याशी करोड़पति हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें