14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके विधानसभा क्षेत्र : अशोक नाग ने किया दौरा

रांची. कांके के झामुमो प्रत्याशी अशोक नाग ने रविवार को क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. इस क्रम में वह समर्थकों के साथ केदल, एदलहातू, हातमा, धरम टोली, बिरसा एग्रीकल्चर, कोकर व बोड़ेया समेत कई इलाके में गये और झामुमो के कार्यकाल में हुई उपलब्धियों की जानकारी ग्रामीणों को दी. इस दौरान उन्होंने गांव-गांव […]

रांची. कांके के झामुमो प्रत्याशी अशोक नाग ने रविवार को क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. इस क्रम में वह समर्थकों के साथ केदल, एदलहातू, हातमा, धरम टोली, बिरसा एग्रीकल्चर, कोकर व बोड़ेया समेत कई इलाके में गये और झामुमो के कार्यकाल में हुई उपलब्धियों की जानकारी ग्रामीणों को दी. इस दौरान उन्होंने गांव-गांव जाकर लोगों के साथ बैठक की और झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की. श्री नाग ने बैठक में कहा कि राज्य में बहुमत वाली सरकार से ही विकास का मार्ग प्रशस्त हो सकता है. उन्होंने एक मौका देने की लोगों से अपील की. मौके पर लालजी रमण, देवाशिष नायक, संजय ठाकुर, बीरू साहू, सुरेश पासवान, महावीर लोहरा, विमल कुजूर, निजामुद्दीन व दिनेश नायक आदि मौजूद थे.

भाजपा प्रत्याशी ने बैठक की

रांची. कांके के भाजपा प्रत्याशी डॉ जीतूचरण राम ने कोकर स्थित हनुमान नगर में पदयात्र किया. मोरहाबादी के कुसुम विहार, शशि विहार में जनसंपर्क अभियान चलाया. बूटी मोड़ व खोरहा टोली में प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की. वहीं शिवाजी नगर, नेवरी, विकास, कोकर के अध्योध्या पुरी का दौरा कर लोगों से समर्थन की अपील की. उनके साथ अजय अग्रवाल, बीएस दुबे, शिवकुमार महतो, उमेश राय, डॉ राजेश कुमार, डॉ सुरेंद्र बहादुर,अरुण झा, चंदन प्रधान आदि थे. इधर, बुढ़मू मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने ठाकुरगांव, बुढ़मू, उमेडंडा सहित कई गांवों का चुनावी दौरा किया. मौके पर रामकुमार दुबे, बीरबल साहू, विष्णु यादव, अशोक यादव व राम किशुन राम आदि मौजूद थे.

सुरेश बैठा ने किया जनसंपर्क

रांची. कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश बैठा ने रविवार को कोकर गितिल कोचा, कोकर बैंक कॉलोनी, मेसरा, बूटी मोड़, तिरिल बस्ती आदि इलाकों का दौरा किया. उन्होंने लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान का आग्रह किया. कहा कि पहले के विधायकों ने धोखा दिया है. केवल सत्ता सूख भोगा है, काम नहीं किया है. उनके साथ पुष्पा साहु, सुशीला एक्का, बिष्णु महली, प्रियरंजन सहाय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें