10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकतर प्रत्याशी नहीं देते अपने आय-व्यय का ब्योरा

रांची : चुनाव में प्रत्याशी अपनी आय के स्त्रोत की जानकारी नहीं देना चाहते हैं. राज्य में पहले चरण के चुनाव में खड़े 199 प्रत्याशियों में से केवल 71 उम्मीदवारों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया है. 120 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं. आयकर दाखिल नहीं करनेवालों में सबसे ज्यादा […]

रांची : चुनाव में प्रत्याशी अपनी आय के स्त्रोत की जानकारी नहीं देना चाहते हैं. राज्य में पहले चरण के चुनाव में खड़े 199 प्रत्याशियों में से केवल 71 उम्मीदवारों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया है. 120 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं. आयकर दाखिल नहीं करनेवालों में सबसे ज्यादा संख्या निर्दलीय प्रत्याशियों की है. राष्ट्रीय और जदयू व राजद को छोड़ क्षेत्रीय दलों के भी ज्यादातर प्रत्याशियों ने आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है.

Undefined
अधिकतर प्रत्याशी नहीं देते अपने आय-व्यय का ब्योरा 3



जदयू और राजद के शत-प्रतिशत प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करते समय अपने आय-व्यय का ब्योरा दिया है. आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले वैसे प्रत्याशी भी हो सकते हैं, जिनको इनकम टैक्स दाखिल करने से छूट दी गयी है. पर, रिटर्न नहीं भरने वालों में करोड़पति प्रत्याशी भी शामिल हैं. भाजपा के चतरा प्रत्याशी जयप्रकाश सिंह भोक्ता की चल संपत्ति 1.43 करोड़ रुपये की है. बावजूद इसके उन्होंने आय का जिक्र नहीं किया है. पांकी के निर्दलीय प्रत्याशी जयराम उरांव ने 20 लाख रुपये से अधिक और गढ़वा के निर्दलीय प्रत्याशी ने 11 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित करने के बाद भी आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है.

Undefined
अधिकतर प्रत्याशी नहीं देते अपने आय-व्यय का ब्योरा 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें