10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा को टीपीसी से खतरा

रांची : चतरा और लातेहार में सक्रिय उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के उग्रवादियों से भाजपा के नेताओं को खतरा है. स्पेशल ब्रांच ने इस सिलसिले में दोनों जिलों के एसपी को सूचना दे दी है. साथ ही कहा है कि विधानसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर भाजपा नेताओं (जिला स्तर के पदाधिकारियों व बढ़े नेताओं) […]

रांची : चतरा और लातेहार में सक्रिय उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के उग्रवादियों से भाजपा के नेताओं को खतरा है. स्पेशल ब्रांच ने इस सिलसिले में दोनों जिलों के एसपी को सूचना दे दी है. साथ ही कहा है कि विधानसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर भाजपा नेताओं (जिला स्तर के पदाधिकारियों व बढ़े नेताओं) की सुरक्षा को पुख्ता बनाया जाये, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

रिपोर्ट के मुताबिक टीपीसी के उग्रवादी इस बात से खफा हैं कि उनके संगठन के नारायण भोक्ता को भाजपा ने पहले टिकट नहीं दिया. उल्लेखनीय है कि भाजपा ने नारायण भोक्ता को लातेहार से प्रत्याशी बनाया था, जिसके बाद भाजपा नेतृत्व को पता चला कि उग्रवादी घटना को लेकर लातेहार थाने में दर्ज एक मामले में नारायण भोक्ता अभियुक्त हैं. उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है. इस खबर के आने के बाद भाजपा नेतृत्व ने नारायण भोक्ता का टिकट काट दिया था.

जाजोरिया से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

रांची : प्रथम चरण में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को मुख्य चुनाव पदाधिकारी पीके जाजोरिया से मिला. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने विधानसभा क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने का आग्रह किया है. श्री दास ने हाल दिनों में हुई घटनाओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बिशुनपुर विधानसभा से 20 किलोमीटर दूर पतगच्छा में हथियारबंद नक्सलियों ने भाजपा के प्रचार वाहन में आग लगाया.

नक्सलियों ने प्रचार वाहन के साथ चल रहे 10 लोगों को घंटों बंधक बनाये रखा. इस तरह की घटनाएं गुमला, लोहरदगा, खूंटी और सिमडेगा में घट सकती हैं. कहा गया कि चुनाव प्रचार सामग्री भेजने के लिए सिर्फ एक वाहन की अनुमति दी गयी है. झारखंड की भौगोलिक स्थिति को देखते प्रचार सामग्री भेजने के लिए कम से कम छह वाहनों की जरूरत पड़ती है. कहा गया कि पलामू और चतरा जिले में विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी भाजपा के हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति देने में आनाकानी कर रहे हैं.

कभी अग्निशमन दस्ता की कमी, तो कभी कोई और बहाना बनाया जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व राज्यसभा सांसद सह प्रदेश प्रवक्ता अजय मारू, अरविंद कुमार सिंह समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें