10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवादियों ने सरेआम एक व्यक्ति का सिर कलम किया

इस्लामाबाद : उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के कबायली इलाके में तालिबान उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों का मुख्बिर होने के शक में एक व्यक्ति का सरेआम सर कलम कर दिया. यह घटना खैबर जिले में तिराह घाटी के महरबान काले इलाके में कल हुई. डॉन ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि उग्रवादियों ने एक बाजार में एक […]

इस्लामाबाद : उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के कबायली इलाके में तालिबान उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों का मुख्बिर होने के शक में एक व्यक्ति का सरेआम सर कलम कर दिया. यह घटना खैबर जिले में तिराह घाटी के महरबान काले इलाके में कल हुई.

डॉन ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि उग्रवादियों ने एक बाजार में एक कबायली की हत्या कर दी और स्थानीय लोगों को हुक्म दिया कि वे शाम तक लाश नहीं हटाएं. मेहरबान काले और उससे लगे इलाके प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के नियंत्रण में हैं, लेकिन लश्कर-ए-इस्लाम का भी कुछ प्रभाव है. लश्कर के प्रमुख मंगल बाग ने सभी प्रतिबंधित उग्रवादी समूहों को बाडा आने और सुरक्षा बलों से लडने की दावत दी थी जिसके बाद दोनों समूहों ने हाथ मिला लिया है.

सुरक्षा बलों ने 16 अक्तूबर को उग्रवादियों के खिलाफ खैबर-1 सैन्य अभियान छेडा था. बाडा में सुरक्षा बलों और स्थानीय राजनीतिक प्रशासन ने सिपाह और मालिकदीन खेल कबीले को अपने मकान खाली करने के लिए समयसीमा बढा कर इसे आज तक के लिए कर दिया. यह समयसीमा तब बढाई गई जब कबायली सरदारों ने सुरक्षित जगहों पर अपने परिवारों को भेजने के लिए और वक्त मांगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें