रांची : आदिवासी छात्र संघ ने 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करने का निर्णय लिया है. पहले चरण के लिए लोहरदगा से सुखदेव उरांव के नाम की घोषणा की गयी है. सुखदेव उरांव पिछले 14 सालों से लोहरदगा में आदिवासी छात्र संघ से जुड़े हैं.
गुमला व बिशुनपुर के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा सोमवार तक कर दी जायेगी. यह जानकारी शनिवार को संघ के उपाध्यक्ष सुशील उरांव, जलेश्वर भगत, विपिन टोप्पो व अन्य ने दी.
जारी किया 15 सूत्री एजेंडा : इस मौके पर चुनाव के मद्देनजर 15 सूत्री एजेंडा जारी किया गया. इसमें राज्य स्तरीय सभी नौकरियां आदिवासियों व झारखंडियों को देने, बैकलॉग भर्तियों की घोषणा व नियुक्ति, सभी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों पर जिलावार आरक्षण के तहत नौकरी देने, सभी नवनिर्मित आइटीआइ व तकनीकी कॉलेजों में पठन-पाठन की शुरुआत व रोजगार की पहल, आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना, सभी नवस्थापित विश्वविद्यालयों में झारखंडी आरक्षण का अनुपालन, सभी उच्च सरकारी -गैरसरकारी पदों पर झारखंडी, आदिवासियों की नियुक्ति, सभी जिला मुख्यालयों में आदिवासी छात्र व छात्राओं के लिए छात्रवास आदि देने की बात कही गयी है.
होटल सूर्या में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डॉ प्रदीप मुंडा, संजय उरांव, आजाद उरांव, सुशील पाहन, बालकिशन उरांव, चंद्रदेव उरांव आदि उपस्थित थे.
