ePaper

पाकिस्तानी हवाई हमलों में उत्तर वजीरिस्तान में 33 आतंकी ढेर

28 Oct, 2014 9:01 am
विज्ञापन
पाकिस्तानी हवाई हमलों में उत्तर वजीरिस्तान में 33 आतंकी ढेर

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी वायुसेना के लडाकू विमानों ने आज उत्तरी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकाने हवाई हमले कर लगभग 33 आतंकवादियों का मार गिराया. क्षेत्र में सेना ने तालिबान के खिलाफ एक बडा अभियान शुरु किया है. लडाकू विमानों ने अफगान सीमा के पास दत्ता खेल इलाके में आतंकवादियों के ठिकाने पर बमबारी की. […]

विज्ञापन

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी वायुसेना के लडाकू विमानों ने आज उत्तरी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकाने हवाई हमले कर लगभग 33 आतंकवादियों का मार गिराया. क्षेत्र में सेना ने तालिबान के खिलाफ एक बडा अभियान शुरु किया है.

लडाकू विमानों ने अफगान सीमा के पास दत्ता खेल इलाके में आतंकवादियों के ठिकाने पर बमबारी की. एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इन हमलों में 33 आतंकवादी मारे गए और उनके चार ठिकाने भी नेस्तनाबूद हो गए.

इसी तरह के हमलों के 20 आतंकवादियों के मारे जाने के एक दिन बाद उत्तरी वजीरिस्तान में ये हमले किए गए हैं. आतंकवादी संगठन के गढ का सफाया करने के लिए सेना ने उत्तरी वजीरिस्तान में तालिबान के खिलाफ जून में ऑपरेशन ‘जर्ब ए अज्ब’ शुरु किया था.

कराची हवाईअड्डे पर हुए एक भीषण हमले में 37 लोगों के मारे जाने के बाद यह अभियान शुरु किया गया था. सेना ने कहा है कि अभियान के तहत चार महीनों में उसने उत्तर वजीरिस्तान के 80 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र को आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त कर लिया है. अभियान में अभी तक कम से कम 1,100 आतंकवादी मारे गए हैं.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें