13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भड़काउ भाषण देकर भी बिलावल ने कहा, मुझे गलत ना समझें हिंदूस्‍तानी

कराची : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति प्रक्रिया कश्मीर मुद्दे को लेकर नहीं रुकनी चाहिए. कश्मीर पर अपनी हालिया टिप्पणी के संदर्भ में 26 वर्षीय बिलावल ने कहा कि कश्मीर पर उनकी टिप्पणियों को लेकर भारत के लोग उन्हें गलत नहीं समझे. […]

कराची : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति प्रक्रिया कश्मीर मुद्दे को लेकर नहीं रुकनी चाहिए. कश्मीर पर अपनी हालिया टिप्पणी के संदर्भ में 26 वर्षीय बिलावल ने कहा कि कश्मीर पर उनकी टिप्पणियों को लेकर भारत के लोग उन्हें गलत नहीं समझे. बिलावल ने अपनी पहली रैली में कहा, ‘‘कृपया हमारे (पीपीपी) के रुख को गलत न समझे. जब मैं कश्मीर के बारे में बात करता हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम यह चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया कश्मीर मुद्दे की वजह से रुक जाए.’’ पाकिस्तान के भविष्य के प्रधानमंत्री के रुप में पेश किए जा रहे बिलावल ने कहा, ‘‘लेकिन निश्चित तौर पर भुट्टोवाद के तहत ही मुद्दे का समाधान कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के अनुरुप होगा.’’ बिलावल की यह टिप्पणी उनके इस बयान के कुछ दिन बाद आई है कि पाकिस्तान पूरे कश्मीर को हासिल करेगा.

उन्होंने कहा कि कश्मीर पर उनकी हालिया टिप्पणी पर भारत में तीखी प्रतिक्रिया हुई है. बिलावल ने कहा, ‘‘क्यों, क्योंकि जब मुशर्रफ जैसा तानाशाह कश्मीर के बारे में बोलता है तो भारत कहता है कि आईएसआई शामिल है, जब कोई मुल्ला बोलता है तो वे कहते हैं कि आतंकवादी शामिल हैं. लेकिन जब कोई भुट्टो कहता है तो वे जानते हैं कि यह लोगों की आवाज है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने कश्मीर के बारे में बोला तो भारत बलूचिस्तान के बारे में बोला. भारतीय मीडिया ने मेरे खिलाफ दुष्प्रचार शुरु कर दिया.’’

बिलावल ने सत्तारुढ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) सरकार की विदेश नीति की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास ऐसा प्रधानमंत्री है जो :भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र: मोदी के शपथग्रहण समारोह में जाने और शामिल होने को उत्सुक रहता है. यह हमारी विदेश नीति है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास ऐसा प्रधानमंत्री है जो संयुक्त राष्ट्र सत्र में गया और सिर्फ जो. बाइडेन से मिलकर बिल्ली की तरह आ गया, जबकि नरेंद्र मोदी ने ओबामा से मुलाकात की.’’ वर्ष 2018 में आम चुनाव लडने की घोषणा कर चुके बिलावल पीपीपी के प्रमुख हैं जो भारत के साथ आधिकारिक स्तर पर अच्छे संबंध चाहती है.

उनकी मां दिवंगत बेनजीर भुट्टो दो बार प्रधानमंत्री बनीं और 1967 में पीपीपी की स्थापना करने वाले उनके नाना जुल्फीकार अली भुट्टो भी 1970 के दशक में प्रधानमंत्री रहे. बिलावल ने आरोप लगाया कि उनकी मां की हत्या के पीछे परवेज मुशर्रफ और उन लोगों का गुप्त एजेंडा था जो पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि ‘‘ये गुप्त हाथ पाकिस्तान को भी सीरिया और इराक में तब्दील करना चाहते हैं.’’ बिलावल ने आगाह किया कि ‘‘वह दिन दूर नहीं जब तहरीक ए तालिबान को धर्म के नाम पर पेशावर में कार्यालय खोलने की अनुमति मिल जाएगी.’’

बिलावल ने कहा, ‘‘पाकिस्तान का भविष्य केवल भुट्टोवाद और युवा विचारधारा में है.’’ वर्ष 2007 में 27 दिसंबर को रावलपिंडी के लियाकत बाग में एक राजनीतिक रैली में संबोधन के तुरंत बाद पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी. पीपीपी प्रमुख ने तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान पर भी हमला बोला और कहा कि उनकी जारी विरोध रैलियां भी ‘‘इस गुप्त एजेंडे का हिस्सा हैं.’’ सिंध सरकार ने आज सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की और रैली के लिए आधा शहर बंद रहा क्योंकि गहन जांच के लिए पूरे शहर में सुरक्षाकर्मी तैनात थे.

बेनजीर भुट्टो आठ साल के निर्वासन के बाद 18 अक्तूबर 2007 को पाकिस्तान लौटी थीं और शाहराह ए फैसल में उन्हें निशाना बनाने के लिए दो विस्फोट किए गए थे. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बिलावल ने बडे रुप में अपना राजनीतिक करियर शुरु करने के लिए रैली के लिए 18 अक्तूबर का दिन चुनकर एक उचित फैसला किया है. रैली को पूर्व प्रधानमंत्रियों यूसुफ रजा गिलानी और और राजा परवेज अशरफ ने भी संबोधित किया.

दक्षिणी सिंध प्रांत की सत्तारुढ पार्टी पीपीपी ने दावा किया कि रैली में लगभग 10 लाख लोग शामिल हुए. यह आंकडा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों से भिन्न है. सिंध पुलिस के अनुसार रैली में 120,000 लोग शामिल हुए, जबकि अन्य सुरक्षा एजेंसियों और गृह विभाग ने रैली में शामिल होने वालों की संख्या 100,000 बताई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें