14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के स्वागत की तैयारियों में जुटा अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत-सत्कार की तैयारियों में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहता. मोदी की इस यात्रा से भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को नये आयाम मिलने की उम्मीद है और आशा की जाती है कि इससे द्विपक्षीय व्यापारिक और आर्थिक संबंधों के नए रास्ते खुलेंगे. ओबामा […]

वाशिंगटन : अमेरिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत-सत्कार की तैयारियों में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहता. मोदी की इस यात्रा से भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को नये आयाम मिलने की उम्मीद है और आशा की जाती है कि इससे द्विपक्षीय व्यापारिक और आर्थिक संबंधों के नए रास्ते खुलेंगे.
ओबामा प्रशासन प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में लाल कालीन बिछाने की तैयारी कर रहा है. प्रधानमंत्री 29 सितंबर को वाशिंगटन पहुंचेंगे. इससे पहले, वह न्यूयार्क में संयुक्तराष्ट्र के वार्षिक अधिवेशन में भाग लेंगे.
मोदी की यात्रा की तैयारियों से जुडे सूत्रों ने प्रेट्र को बताया कि मोदी और ओबामा के बीच वाशिंगटन में दो दिन बातचीत होगी. इससे रक्षा और रणनीतिग गठबंधन, अंतरिक्ष विज्ञान और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नए आयाम मिलने की उम्मीद है.
सूत्रों ने कहा कि दोनों नेताओं के बातचीत से आर्थिक एवं व्यापारिक संबंधों में नई संभावनाओं के द्वार भी खुलने की उम्मीद है.
ओबामा पहले 29 सितंबर को प्रधानमंत्री के साथ एक छोटे रात्रिभोज समारोह में मिलेंगे जहां कुछ काम की बात होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति इस तरह का भोज किसी विदेशी नेता के लिए कभी कभार ही देते हैं. यह दोनों की पहली मुलाकात होगी. इसी मुलाकात में अगले दिन दोनों के बीच व्हाइट हाउस में होने वाली बैठक की पृष्ठभूमि तैयार होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें