<figure> <img alt="मोटेरा" src="https://c.files.bbci.co.uk/17AF8/production/_110961079_307ae78a-c76a-4dae-ba44-fe6dfdb79e3f.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Twitter/Gujarat Information</footer> </figure><p>अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ भारत दौरे पर आने वाले हैं और उनके स्वागत की तैयारियां ज़ोरों पर हैं.</p><p>ट्रंप 24-25 फ़रवरी को भारत में होंगे. इस दो दिवसीय दौरे पर वे अहमदाबाद और फिर दिल्ली आने वाले हैं.</p><p>बताया जा रहा है कि अमरीका में हुए ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की तर्ज़ पर ही ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम की योजना बनाई गई है.</p><p>बुधवार को गुजरात सरकार ने कहा कि ‘अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए अहमदाबाद का मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार है.'</p><p>इस स्टेडियम की कुछ तस्वीरें भी आधिकारिक तौर पर जारी की गई हैं जो सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर की जा रही हैं.</p><figure> <img alt="Trump" src="https://c.files.bbci.co.uk/130C0/production/_110961087_90245344-fbac-461a-b5b5-e7537933cc15.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>24 फ़रवरी को अहमदाबाद एयरपोर्ट से लेकर मोटेरा क्रिकेट ग्राउंड तक पीएम मोदी और डोनल्ड ट्रंप क़रीब 22 किलोमीटर का एक रोड शो करने वाले हैं जिसके बाद मोटेरा स्टेडियम में दोनों नेताओं का भाषण होगा.</p><p>पहले ख़बरें मिली थीं कि ‘ट्रंप और पीएम मोदी नए सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन भी करेंगे.'</p><p>लेकिन बुधवार को गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से <a href="https://ahmedabadmirror.indiatimes.com/ahmedabad/others/us-prez-donald-trump-wont-inaugurate-motera-stadium/articleshow/74198843.cms">स्थानीय मीडिया में ख़बर छपी</a> कि इस स्टेडियम का उद्घाटन ट्रंप नहीं करेंगे.</p><p>बहरहाल, अहमदाबाद का यह स्टेडियम जिसे ट्रंप की सभा के लिए सजाया जा रहा है, उसकी ख़ास बातें हैं.</p><figure> <img alt="मोटेरा" src="https://c.files.bbci.co.uk/4660/production/_110961081_d259c5c5-5534-4f88-9f9d-1c7d23902d77.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Gujarat Information</footer> </figure><h3>कितनी लागत, कितनी जगह?</h3><p>सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम 63 एकड़ ज़मीन में लगभग 750 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है.</p><p>इस स्टेडियम के नवीनीकरण में चार वर्ष से अधिक समय लगा है.</p><p>एक लाख दस हज़ार दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम अब तक के सबसे बड़े मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी बड़ा बताया गया है.</p><p>इस स्टेडियम में क्रिकेट के लिए 11 क़िस्म की पिचें हैं.</p><p>इस मैदान के नीचे बारिश के पानी को निकालने का एक आधुनिक सिस्टम लगा है जिसकी मदद से बारिश होने के बाद मैदान महज़ आधे घंटे में दोबारा तैयार किया जा सकता है.</p><p>स्टेडियम में क़रीब तीन हज़ार कारें और दस हज़ार से अधिक दो पहिया वाहन पार्क किये जा सकते हैं.</p><figure> <img alt="मोटेरा" src="https://c.files.bbci.co.uk/9480/production/_110961083_509a22e4-ad5a-4bcf-aa19-414ec151c47f.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Twitter/ICC</footer> </figure><h3>पुराना स्टेडियम, नया स्वरूप</h3><p>इस क्रिकेट स्टेडियम में तीन प्रैक्टिस ग्राउंड और एक इंडोर क्रिकेट एकेडमी भी है.</p><p>अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित इस स्टेडियम में पहले 54 हज़ार दर्शकों के बैठने की ही जगह थी.</p><p>मूल रूप से इस स्टेडियम का निर्माण वर्ष 1982 में हुआ था. उस समय गुजरात सरकार ने इस स्टेडियम के निर्माण के लिए 50 एकड़ ज़मीन दानस्वरूप दी थी.</p><p>वर्ष 1983 से इस स्टेडियम में क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले होते रहे हैं. कुछ ऐतिहासिक फ़ाइनल मैच भी इस स्टेडियम में पहले खेले जा चुके हैं.</p><p>गुजरात सरकार के अनुसार सितंबर 2015 में इस स्टेडियम को मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया था. नवंबर 2014 में इस मैदान पर क्रिकेट का अंतिम मैच खेला गया था.</p><figure> <img alt="मोटेरा" src="https://c.files.bbci.co.uk/E2A0/production/_110961085_e78371fe-5b25-4668-b542-adaf0c0e1441.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Gujarat Information</footer> </figure><h3>फ़िलहाल क्रिकेट मैच नहीं</h3><p>पीएम नरेंद्र मोदी ने ही इसे ‘दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम’ बनाने की योजना बनाई थी. दरअसल, मोदी गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर भी काम कर चुके हैं.</p><p>क्रिकेट के जानकार बताते हैं कि लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने इसी मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में अपने दस हज़ार रन पूरे किये थे. साथ ही सचिन तेंदुलकर ने भी इस मैदान पर कुछ यादगार पारियाँ खेली हैं.</p><p>भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने इसी मैदान पर सर रिचर्ड हेडली के 431 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया था.</p><p>हालांकि आंकड़े बताते हैं कि यह मैदान भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोई ख़ास भाग्यशाली नहीं रहा क्योंकि इस मैदान पर खेले गए 15 वनडे मुक़ाबलों में से भारत सिर्फ़ सात मैच ही जीत पाया था.</p><p>बीसीसीआई के अनुसार यह मैदान बनकर तैयार तो हो गया है, लेकिन आगामी आईपीएल के लिए इस मैदान का प्रयोग अभी संभव नहीं लगता. बीसीसीआई की एक टीम पहले इस मैदान का रिव्यू करेगी.</p><figure> <img alt="स्पोर्ट्स विमेन ऑफ़ द ईयर" src="https://c.files.bbci.co.uk/12185/production/_110571147_footerfortextpieces.png" height="281" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
मोटेरा स्टेडियम: वो मैदान जिसे ट्रंप की सभा के लिए सजाया गया है
<figure> <img alt="मोटेरा" src="https://c.files.bbci.co.uk/17AF8/production/_110961079_307ae78a-c76a-4dae-ba44-fe6dfdb79e3f.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Twitter/Gujarat Information</footer> </figure><p>अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ भारत दौरे पर आने वाले हैं और उनके स्वागत की तैयारियां ज़ोरों पर हैं.</p><p>ट्रंप 24-25 फ़रवरी को भारत में होंगे. इस दो दिवसीय दौरे पर वे अहमदाबाद और फिर दिल्ली आने वाले हैं.</p><p>बताया जा रहा है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement