21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

China coronavirus : चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1100 के पार, दहशत में लोग

China coronavirus चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1,110 हो गयी और इसके अभी तक 44,200 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. हुबेई के स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि हुबेई प्रांत में इससे 94 और लोगों की जान चली गयी, जहां इस विषाणु के कारण अब तक सबसे […]

China coronavirus चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1,110 हो गयी और इसके अभी तक 44,200 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.

हुबेई के स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि हुबेई प्रांत में इससे 94 और लोगों की जान चली गयी, जहां इस विषाणु के कारण अब तक सबसे अधिक लोग मारे गये हैं. उसने बताया कि इसके 1,638 नये मामले भी सामने आये है और चीन में अभी तक इसके 44,200 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

ऐसा माना जा रहा है कि यह वायरस पिछले साल हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान के उस बाजार से फैला था, जहां जंगली जानवर बेचे जाते हैं.

वहीं डब्ल्यूएचओ के प्रमुख तेदरोस अदहानोम गेब्रेयसेस ने मंगलवार को कहा था कि हालांकि इसके 99 प्रतिशत मामले चीन में है लेकिन यह पूरे विश्व के लिए एक बड़ा खतरा है. उन्होंने सभी देशों से इस संबंध में किये किसी भी शोध की जानकारी साझा करने की अपील भी की थी.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूचओ) के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम ब्रुस एलवर्ड (आपात स्वास्थ्य स्थितियों के दिग्गज) के नेतृत्व में सोमवार रात यहां पहुंची थी. टीम ने मंगलवार को कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने को लेकर चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ चर्चा शुरू की.

चीन अधिकारियों ने मंगलवार को हुबेई से दो वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों को बर्खास्त कर उसकी राजधानी वुहान में प्रतिबंध कड़े कर दिये थे. वहां पहले से ही करोड़ों लोग प्रतिबंधों के दायरे में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें