<figure> <img alt="रोज़ कालेम्बा" src="https://c.files.bbci.co.uk/158F7/production/_110811388_rose976976.jpg" height="976" width="976" /> <footer>Rose Kalemba</footer> <figcaption>रोज़ कालेम्बा</figcaption> </figure><p>रोज़ कालेम्बा ने बीते साल एक ब्लॉग लिखकर बताया था कि पोर्न वेबसाइट पर मौजूद उनका एक वीडियो हटाने के बदले कैसे 14 साल की उम्र में उनका रेप हुआ.</p><p>इसके बाद दर्जनों लोगों ने उनसे संपर्क किया और बताया कि आज वो कैसे इसी मुश्किल से गुज़र रहे हैं.</p><h3>चेतावनी: इस कहानी में हिंसक यौन हमले का ज़िक्र है.</h3><p>रोज़ अस्पताल के जिस कमरे में थीं एक नर्स वहां आकर रुकी और उनकी ओर मुख़ातिब हुई.</p><p>उसने लड़खड़ाती सी आवाज़ में कहा, ”मुझे दुख है कि आपके साथ ऐसा हुआ है. मेरी बेटी का भी बलात्कार हुआ था.”</p><p>रोज़ ने नर्स की ओर देखा, वो 40 साल से अधिक की नहीं रही होंगी. </p><p>उन्हें सुबह के बाद का घटनाक्रम याद आने लगा, वो पुलिसकर्मी जो बिल्कुल भावनाहीन था और वो क्लिनिकल डॉक्टर. जब भी रोज़ ने अपने साथ रातभर हुए हिंसक घटनाक्रम का ज़िक्र किया हर किसी ने ‘कथित’ शब्द इस्तेमाल किया. </p><p>यही नहीं उनके पिता और दादी के अलावा अधिकतर रिश्तेदारों ने भी उनकी बात पर भरोसा नहीं किया.</p><h1>नर्स का व्यवहार अलग था</h1><p>रोज़ कहती हैं, ”उसने मुझ पर भरोसा किया.”</p><p>यह एक छोटी सी उम्मीद थी कि आख़िर कोई तो इस बात को समझ रहा है जो उनके साथ हुआ. उन्होंने राहत की सांस ली और महसूस किया कि वो बेहतर हो सकती हैं.</p><p>लेकिन जल्द ही हज़ारों लोगों तक उनके रेप का वीडियो पहुंच गया था और वीडियो देखने वालों को उनसे कोई हमदर्दी नहीं थी.</p><figure> <img alt="Short presentational grey line" src="https://c.files.bbci.co.uk/9A20/production/_110465493_short_grey_line_new-nc.png" height="50" width="1333" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>एक दशक बाद रोज़ कालेम्बा अपने बाथरूम के शीशे में ख़ुद को निहारते हुए बाल संवारती हैं. अपनी उंगलियों से उन्हें थोड़ा घुंघराले बनाने की कोशिश करती हैं. </p><p>लेकिन जब वो हमला हुआ था उन महीनों में वो ऐसी नहीं थीं. उनके घर में लगे सारे शीशों को ढंक दिया गया था ताकि वो अपनी एक झलक तक न देख पाएं.</p><p>अब वो 25 साल की हैं और अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कुछ वक़्त ख़ुद की देखभाल के लिए निकालती हैं.</p><p>अपने बालों को संवारना भी उसमें से एक काम है. बालों में कंघी करने में वक़्त और मेहनत लगती है, यह एक तरह का मेडिटेशन है. उन्हें पता है उनके बाल सुंदर हैं और लोग हर वक़्त उनकी तारीफ़ करते हैं. </p><p>हर सुबह वो अपने लिए काकाओ (cacao) बनाती हैं जो शुद्ध तरह से चॉकलेट का एक कच्चा माल है. उन्हें लगता है कि इससे तमाम ख़ूबियां आती हैं और वो डायरी में अपने काम और लक्ष्य भी लिखती हैं.</p><p>वो हर वाक्य प्रेजेंट टेंस में लिखती हैं.</p><p>उनके लक्ष्य कुछ इस तरह हैं- ”मैं बेहतरीन ड्राइवर हूं”, ”मैं रॉबर्ट से शादी करके खुश हूं”, ”मैं एक अच्छी मां हूं.”</p><p>बात करते वक़्त रोज़ अपने बाल खोल लेती हैं और कंधों पर बिखेर लेती हैं. इससे उनके शरीर का ज़्यादातर हिस्सा ढक जाता है.</p><p><strong>क्या हुआ </strong><strong>था</strong><strong> रोज़ के साथ</strong></p><p>ओहायो जैसे छोटे क़स्बे में पली-बढ़ी रोज़ के लिए हर दिन सोने से पहले वॉक पर जाना बेहद आम बात थी. खुली हवा उन्हें पसंद थी और उन्हें शांति मिलती थी. साल 2009 में गर्मियों की वो शाम 14 साल की रोज़ के लिए बेहद भारी रही.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/magazine-50132364?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">डिज़्नी की स्टार पोर्न फ़िल्म क्यों बनाने लगीं?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/magazine-49689395?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">पोर्नहब ‘रिवेंज पोर्न’ से कमा रहा भारी मुनाफ़ा</a></li> </ul><figure> <img alt="रोज़ के बचपन की एक तस्वीर" src="https://c.files.bbci.co.uk/15868/production/_110786188_rose_reading_sofa976976-copy.jpg" height="976" width="976" /> <footer>Rose Kalemba</footer> <figcaption>रोज़ के बचपन की एक तस्वीर</figcaption> </figure><p>अचानक एक शख़्स झाड़ियों के पीछे से आया. चाकू की नोंक पर उसने कार में उनके साथ ज़बरदस्ती की. पैसेंजर सीट पर एक और शख़्स था. उसकी उम्र क़रीब 19 साल थी और वो उसे क़स्बे में पहले भी देख चुकी थीं. वो कार से उन्हें क़स्बे के दूसरे छोर पर एक घर में ले गए और क़रीब 12 घंटों तक बलात्कार किया. इस दौरान एक तीसरा शख़्स वीडियो बना रहा था.</p><p>रोज़ सदमे में थीं और उन्हें सांस लेने में भी मुश्किल हो रही थी. उन्हें बुरी तरह पीटा गया था और बाएं पैर पर चाकू मारा गया था. उनके कपड़े खून से सने थे. वो बार-बार बेहोश हो रही थीं.</p><p>एक वक़्त आया जब उनमें से एक शख़्स ने लैपटॉप में रोज़ को दूसरी महिलाओं के साथ हुए ऐसे ही हमलों के वीडियो दिए. </p><p>वो कहती हैं, ”हमलावर गोरे थे और उनकी ताक़त स्पष्ट थी. कुछ पीड़ित गोरी लड़कियां थीं लेकिन अधिकतर दूसरे रंगों की थीं.”</p><p>बाद में उन लोगों ने रोज़ को मारने की धमकी दी. सारी ताक़त जुटाकर रोज़ ने उनसे बात करनी शुरू की कि अगर वो उन्हें छोड़ देंगे तो वो किसी को इस बारे में नहीं बताएंगी. उनकी पहचान ज़ाहिर नहीं करेंगी. उन्हें कुछ नहीं होगा.</p><p>उन्हें गाड़ी में ले जाकर उन लोगों ने घर से क़रीब आधे घंटे की दूरी पर सड़क पर फेंक दिया.</p><h1>आत्महत्या की कोशिश की</h1><p>घर में घुसते ही एक शीशे में उन्होंने ख़ुद को देखा. उनके सिर से ख़ून बह रहा था. उनके पिता रॉन और परिवार के कुछ अन्य सदस्य लंच करने की तैयारी में थे. उनके पैर से अब भी ख़ून रिस रहा था. उन्होंने जो कुछ सहा था परिवार को सब बता दिया.</p><p>रोज़ कहती हैं, ”मेरे पापा ने पुलिस को फ़ोन किया. उन्होंने मुझे तुरंत थोड़ी राहत महसूस कराई, लेकिन बाकी लोग यह कह रहे थे कि देर रात में बाहर घूमते हुए मैं ख़ुद इस सब की वजह बनी.”</p><p>इमरजेंसी रूम में रोज़ को एक पुरुष डॉक्टर और एक पुरुष पुलिसकर्मी मिले. </p><p>वो कहती हैं, ”उन दोनों ने मेरे साथ बेहद सख़्ती से बात की. उनमें बिल्कुल भी रहम या दया का भाव नहीं था.”</p><p>पुलिसकर्मी ने उनसे सवाल किया क्या ये सब उनकी मर्ज़ी से हुआ है, क्या रात में वो मज़े करके आई हैं.</p><p>रोज़ यह सब सुनकर हैरान थीं.</p><p>उन्होंने कहा, ”मुझे यहां मारा गया है, बिना देखे. चाकू मारा है और खून भी निकल रहा है…”</p><p>रोज़ ने उन्हें बताया कि यह मर्ज़ी से नहीं हुआ. वो अब भी उस सदमे से गुज़र रही थीं जो रातभर उनके साथ हुआ. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं मालूम किसने ये किया है. पुलिस के पास कोई सुराग नहीं थे.</p><p>अस्पताल से छुट्टी मिलने के अगले दिन उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की. वो यह नहीं सोच पा रही थीं कि अब वो कैसे एक आम ज़िंदगी जी पाएंगी. उनके भाई ने वक़्त रहते देख लिया और बचा लिया.</p><figure> <img alt="Short presentational grey line" src="https://c.files.bbci.co.uk/9A20/production/_110465493_short_grey_line_new-nc.png" height="50" width="1333" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>कुछ महीनों बाद जब रोज़ माईस्पेस ब्राउज़ कर रही थीं तो पाया कि उनके स्कूल के कई लोग एक लिंक शेयर कर रहे हैं. उसमें वो टैग थीं. उस पर क्लिक करने पर पोर्न वेबसाइट पोर्नहब खुली. वहां अपने साथ हुए हमले के कई वीडियो देखकर उन्हें उल्टी होने लगी.</p><p>वीडियो के टाइटल थे, ‘टीन क्राइंग एंड गेटिंग स्लैप्ड अराउंड’, ‘टीन गेटिंग डेस्ट्रॉएड’, ‘पास्ड आउट टीन’. रोज़ याद करती हैं कि एक वीडियो को चार लाख बार देखा गया था.</p><p>”सबसे ख़राब वीडियो वही थे जिनमें मैंने…. ख़ुद को बेहोशी की हालत में इस तरह प्रताड़ित होते देखा.”</p><p>उन्होंने तय किया वो अपने परिवार को उन वीडियो के बारे में कुछ नहीं बताएंगी. वैसे भी अधिकतर लोग उनकी बात नहीं सुन रहे थे. उन्हें बताने से भी कोई फ़ायदा नहीं था.</p><p>घटना के कुछ ही दिनों में उनके स्कूल के अधिकतर लोग वो वीडियो देख चुके थे.</p><p>वो कहती हैं, ”मुझे सताया जाता था, लोग कहते थे मैंने अपनी मर्ज़ी से ये सब किया है. मैंने मर्दों को उकसाया है. मैं वेश्या हूं.”</p><p>कुछ लड़कों ने कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें उससे दूर रहने के लिए कहा है, कहीं वो उन्हें भी ना बहका दे और फिर रेप का आरोप लगा दे.</p><p>वो कहती हैं, ”पीड़ित पर आरोप लगाना लोगों के लिए बेहद आसान होता है.”</p><h1>वकील बनकर पोर्नहब को किया मेल</h1><p>रोज़ कहती हैं कि उन्होंने साल 2009 में क़रीब छह महीने तक पोर्नहब को कई बार ईमेल किए और वीडियो हटाने के लिए कहा.</p><p>”मैंने पोर्नहब को ईमेल भेजकर गिड़गिड़ाई. मैंने उनसे विनती की. मैंने लिखा- प्लीज़, मैं नाबालिग हूं, ये मेरा शोषण था, प्लीज़ इसे हटा लें.”</p><p>लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया और वो वीडियो वहीं बने रहे. </p><p>वो याद करती हैं, ”पूरे साल मैं ख़ुद में सिमटी रही. मैंने ख़ुद को अलग कर लिया. मुझे कुछ महसूस नहीं होता था. बिल्कुल चुप. मैं सिर्फ़ ख़ुद में खोई रहती थी.”</p><p>उन्हें लगता है हर वो अजनबी जिससे उनकी नज़रें मिलती हैं उसने वो वीडियो देखे होंगे.</p><p>”क्या वो उससे बाहर आए होंगे, क्या उन्होंने मेरे बलात्कार के वीडियो देखकर ख़ुद को संतुष्ट किया होगा?”</p><p>वो ख़ुद को देख तक नहीं पाती थीं. इसलिए उन्होंने पूरे घर के शीशे ढक दिए. वो अंधेरे में ही ब्रश करती थीं और बाथरूम जाती थीं. वो हर वक़्त सोचती थीं कि वो वीडियो कौन देख रहा होगा.</p><p>फिर उनके दिमाग़ में एक ख़याल आया.</p><p>उन्होंने एक नया ईमेल एड्रेस तैयार किया और ख़ुद को वकील बताते हुए पोर्नहब को क़ानूनी एक्शन लेने की धमकी भरा एक ईमेल भेजा.</p><p>”महज़ 48 घंटे में वो वीडियो ग़ायब हो गए.”</p><p>महीनों बाद रोज़ की काउंसलिंग शुरू हुई और उन्होंने अपने साइकोलॉजिस्ट के सामने हमलावरों की पहचान ज़ाहिर की. उनकी ड्यूटी थी कि वो पुलिस को इसकी सूचना दें. लेकिन उन्होंने पुलिस और अपने परिवार को वीडियो के बारे में कुछ नहीं बताया.</p><p>पुलिस ने रोज़ और उनके परिवार के बयान दर्ज किए. अभियुक्तों के वकील ने दलील दी कि जो हुआ उसमें रोज़ की मर्ज़ी थी और वो सब रेप के आरोप से बरी हो गए. लेकिन उन्हें ‘एक नाबालिग की ग़लती में शामिल होने, रेप करने के मामले में निलंबित सज़ा दी गई.'</p><p>रोज़ और उनके परिवार के पास न तो इतनी ताक़त थी और न ही संसाधन कि वो कड़ी सज़ा के लिए लड़ें. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49340638?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">पोर्न स्टार मिया ख़लीफ़ा अपने अतीत से हैं परेशान</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/magazine-48437399?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">पोर्न के दम पर चल रहा है इंटरनेट?</a></li> </ul><figure> <img alt="Short presentational grey line" src="https://c.files.bbci.co.uk/9A20/production/_110465493_short_grey_line_new-nc.png" height="50" width="1333" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>यह स्पष्ट है कि रोज़ के पिता रॉन कालेम्बा बीते सालों में हर वक़्त यही सोचते रहे हैं जो उनकी बेटी के साथ हुआ. अगर उन्हें और अधिक जानकारी होती तो वो और क्या अलग कर सकते थे, वो हैरानी जताते हैं. इस उत्पीड़न के बाद उनकी बेटी बदल गई. पहले वो अच्छी स्टूडेंट थी लेकिन क्लास छोड़ने लगी, अपना होमवर्क छोड़ने लगी. </p><p>हम उस घर के पास एक पार्क में बैठे थे जहां रॉन अक्सर आते थे. वो और रॉन कभी-कभी बाइबल के कुछ हिस्से पढ़ते थे. वो बीते वक़्त के बारे में ज़्यादा बात नहीं करते. </p><p>वो कहते हैं, ”ऐसा लगता है पूरी दुनिया ने उसे निराश किया है. उसके साथ जो हुआ, ऐसा लगता था जैसे बाकी सबके लिए बड़ा मज़ाक है. इसने उसकी ज़िंदगी पूरी तरह बदल दी और हर क़दम पर लोग उसे निराश करते रहे.”</p><figure> <img alt="Ron Kalemba" src="https://c.files.bbci.co.uk/4AE0/production/_110786191_ron976.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> <figcaption>रोज़ के पिता रॉन कालेम्बा</figcaption> </figure><h1>परिजनों को 10 साल बाद वीडियो का पता चला</h1><p>रॉन को पोर्नहब वीडियो के बारे में साल 2019 में पता चला जब रोज़ का ब्लॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए उत्पीड़न का ज़िक्र किया था. </p><p>उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि उनके बेटी के बलात्कार का वीडियो बहुत से लोगों ने देखा है, यही नहीं उसके स्कूल के लोगों ने उसका मज़ाक उड़ाया है. </p><p>रॉन याद करते हैं, ”मैं जब स्कूल में था तो आठवीं की एक लड़की को जानता था. लोग उसे प्रताड़ित करते थे, उसके साथ मारपीट करते थे, लेकिन हम में से कोई कुछ नहीं कहता था, हम बस देखते थे.”</p><p>”मैं उसकी आंखों के सामने से गुज़रा और उसने सोचा कि मैं भी उसे प्रताड़ित करने वालों में से ही एक हूं, क्योंकि मैं खड़े होकर वो सब होते देखता था. असल में वो कुछ लोग ही थे जो उसे नुक़सान पहुंचाते थे, लेकिन उसे लगता था कि हम सब उसके ख़िलाफ़ हैं क्योंकि हम सब वो देखते थे और कुछ नहीं कहते थे. वो चुप्पी उसे ऐसी लगती थी.”</p><p>क्या वो सोचते हैं रोज़ के साथ भी यही हुआ?</p><p>”हां लेकिन उसके लिए यह और बुरा था. उसके आसपास ऐसी भीड़ थी जो डिजिटल मीडिया में भी उसे सता रहे थे. कुछ चुपचाप, तो कुछ अपशब्दों के साथ. ये एक अलग दुनिया है.”</p><figure> <img alt="Rose on her father’s knee" src="https://c.files.bbci.co.uk/10A48/production/_110786186_rose_ron976976-copy.jpg" height="976" width="976" /> <footer>Rose Kalemba</footer> <figcaption>अपने पिता के साथ रोज़ की एक तस्वीर</figcaption> </figure><h1>पोर्नहब को देनी पड़ी सफ़ाई</h1><p>कुछ सालों तक रोज़ डिजिटल दुनिया में खोई रहीं. उन्होंने ख़ुद को लिखने में व्यस्त रखा, वो ब्लॉग और सोशल मीडिया पर अपने आप को व्यक्त करतीं, कभी पहचान छिपाकर तो कभी अपने असली नाम से.</p><p>साल 2019 में एक दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर पोर्नहब से जुड़ी कई पोस्ट देखीं. लोग मधुमक्खियों के संरक्षण के लिए उस कंपनी की चैरिटी की तारीफ़ कर रहे थे, ना सुन पाने वाले दर्शकों के लिए कैप्शन लिखने की तारीफ़ की जा रही थी, घरेलू हिंसा पीड़ितों के लिए मदद और उन महिलाओं को 25 हज़ार डॉलर की मदद देने की भी तारीफ़ हो रही थी जो टेक इंडस्ट्री में जाना चाहती हैं.</p><p>पोर्नहब के मुताबिक़, साल 2019 में उनकी वेबसाइट पर 42 बिलियन विजिट हुए, जो बीते साल के मुक़ाबले 8.5 बिलियन ज़्यादा थे. इसमें रोज़ाना का औसत करीब 115 मिलियन और 1200 सर्च प्रति सेकंड था.</p><p>रोज़ कहती हैं, ”अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो पोर्नहब को नज़रअंदाज़ कर पाना मुश्किल है. उन्होंने ख़ुद की बेहतर छवि दिखाने की हर कोशिश की है, पोर्न को बेहद आकर्षक बनाकर. लेकिन मेरे वीडियो के जैसे टाइटल वाले वीडियो अब भी उनकी वेबसाइट पर हैं. यह पता लगाना मुश्किल है कि क्या उनके साथ रेप हुआ है या फिर पीड़ितों को इन वीडियो की जानकारी ही नहीं है.”</p><p>एक वायरल ब्लॉग पोस्ट में रोज़ ने अपने साथ हुए रेप का विस्तार से ज़िक्र किया और पोर्नहब पर आंखें बंद रखने का आरोप भी लगाया जब तक कि वो वकील बनकर धमकी भरा ईमेल नहीं भेज देतीं. दर्जनों महिलाओं और कुछ पुरुषों ने उनकी पोस्ट देखने के बाद उनसे संपर्क किया कि उनके साथ हुए यौन उत्पीड़न के वीडियो भी वेबसाइट पर दिख रहे हैं. </p><p>बीबीसी को दिए गए एक बयान में पोर्नहब ने कहा, ”जो भी आरोप हैं वो साल 2009 के हैं, जो कि पोर्नहब के मौजूदा मालिकों के आने से बहुत पहले की बात है इसलिए हमें कोई जानकारी नहीं है कि उस वक़्त इससे कैसे निपटा गया था. कंपनी के मालिकाना हक़ में बदलाव के बाद पोर्नहब ने इंडस्ट्री के सबसे कड़े सुरक्षा उपायों और नीतियों को लगातार लागू किया है, ख़ासकर जब अनाधिकृत और अवैध सामग्री से मुक़ाबला करने की बात आती है." </p><p>"साथ ही बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्री से निपटने के लिए भी हमारी प्रतिबद्धता है. कंपनी वोबिल, नाम के थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करती है जो नए अपलोड होने वाली वीडियो में अनाधिकृत सामग्री को अलग करता है और सुनिश्चित करता है कि मूल वीडियो कभी प्लेटफ़ॉर्म पर ना जाए.”</p><figure> <img alt="Quotebox: Women have told me it is still happening, after they saw my blog" src="https://c.files.bbci.co.uk/13090/production/_110786977_quote_happening.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>पोर्नहब से जब उसके वीडियो के टाइटल जैसे, ‘टीन अब्यूज्ड व्हाइल स्लीपिंग’, ‘ड्रंक टीन अब्यूज़्ड स्लीपिंग’, ‘एक्सट्रीम टीन अब्यूज़’ को लेकर सवाल किया गया, जो रोज़ के वीडियो के टाइटल से मिलते जुलते हैं, तो कंपनी ने कहा, ”हम हर तरह के सेक्शुअल एक्सप्रेशन की अनुमति देते हैं अगर वो हमारे नियम और शर्तों के तहत है और जब भी किसी को ये फ़ैंटेसी सही नहीं लगती तो वे दुनिया भर में इसे लेकर अपील करते हैं और अभिव्यक्ति की आज़ादी के कानून के तहत उनके हितों की रक्षा भी होती है.”</p><p>पोर्नहब ने अनुचित सामग्री को रिपोर्ट करने के लिए साल 2015 में एक विकल्प उपलब्ध कराया लेकिन वेबसाइट पर उत्पीड़न के वीडियो अपलोड होने कहानियां सामने आती रहीं.</p><p>बीते साल अक्टूबर में फ्लोरिडा के एक 30 साल के शख़्स क्रिस्टोफ़र जॉनसन पर 15 साल की लड़की के यौन उत्पीड़न और उसके वीडियो पोर्नहब पर अपलोड करने के आरोप लगे. </p><p>बीबीसी को दिए एक बयान में पोर्नहब ने इस मामले पर कहा, ”हमारी पॉलिसी है कि जब भी किसी अनाधिकृत वीडियो की जानकारी मिले उसे तुरंत हटा लिया जाएगा. इस मामले में भी हमने यही किया.”</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-51220400?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">छोटा घर बड़ा परिवार, प्यार के लम्हों को तरसते लोग</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-50830358?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">पोप ने बदले यौन उत्पीड़न से जुड़ी जानकारियां छिपाने के नियम </a></li> </ul><p>साल 2019 में पोर्नहब ने ‘गर्ल्स डू पोर्न’ नाम के एक चैनल को भी हटा दिया था जब 22 महिलाओं ने उस पर वीडियो में हिस्सा लेने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए केस किया था और चैनल के मालिक पर सेक्स ट्रैफिकिंग का आरोप लगा था.</p><p>रोज़ कहती हैं, ”लोग कह सकते हैं कि मेरे साथ एक दशक पहले जो हुआ वो आज की हक़ीक़त नहीं है लेकिन असल मुद्दा यह है ही नहीं.”</p><p>”मेरा ब्लॉग देखने के बाद महिलाओं ने मुझे बताया है कि ये अब भी हो रहा है. और ये पश्चिमी देशों की महिलाएं हैं जिनके पास सोशल मीडिया का एक्सेस है.”</p><p>”मैं नहीं जानती कि दुनिया के दूसरे हिस्सों में जैसे मध्य पूर्व और एशिया जैसी जगहें जहां हमें पता है असल में पोर्न बड़े स्तर पर देखा जाता है और पीड़ित को पता भी नहीं होता कि उनके साथ जो हुआ है वो शेयर हो रहा है.”</p><p>बीबीसी ने एक पीड़ित महिला से बात की जिन्होंने रोज़ को ईमेल भेजा था. उनके साथ हुए उत्पीड़न का वीडियो कई सालों तक एक छोटी वेबसाइट पर मौजूद रहा, जबकि उन्होंने कंपनी को कई ईमेल भेजे थे और वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक पोस्ट भी लिखी. </p><p>कैलिफ़ोर्निया की रहने वाली महिला ने कहा कि वो वीडियो डाउनलोड करके दूसरी पोर्न वेबसाइट्स पर भी डाला गया.</p><p>उस वेबसाइट के वकीलों ने बीबीसी को बताया कि ”उनके क्लाइंट को ऐसी किसी स्थिति की जानकारी नहीं थी.” </p><p>बीबीसी ने इसके बाद उन्हें उस वीडियो का लिंक दिया और उसके कमेंट सेक्शन का स्क्रीनशॉट भी जिसमें महिला उस वीडियो को हटाने की विनती कर रही थी. कुछ दिन बाद वो वीडियो आख़िरकार हटा दिया गया.</p><figure> <img alt="Comment left on porn website asking for the video to be taken down" src="https://c.files.bbci.co.uk/3F8C/production/_110786261_consent976.jpg" height="776" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>पोर्न वेबसाइट की जांच करने वाले समूह नॉट योर पोर्न की केट इस्साक्स कहती हैं, ”रोज़ के साथ साल 2009 में जो हुआ वो अब भी कई फ्री स्ट्रीमिंग वेबसाइट पर हो रहा है, सिर्फ़ पोर्नहब में ही नहीं.”</p><p>”छोटी-छोटी पोर्न वेबसाइट जो कोई एक शख़्स चला रहा होता है, या कोई शरारती तत्व, उनका हम कुछ नहीं कर सकते लेकिन बड़ी कमर्शियल वेबसाइट जैसे पोर्नहब को ज़िम्मेदार ठहराया जा सकता है और अभी वो नहीं हैं. उन पर कोई क़ानून लागू नहीं होता.”</p><figure> <img alt="Comment advising porn website administrators to remove the name of the woman being abused in the video" src="https://c.files.bbci.co.uk/B4BC/production/_110786264_noconsent_976.jpg" height="476" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>रिवेंज पोर्नोग्राफ़ी, जिसे इमेज बेस्ड सेक्शुअल अब्यूज़ भी कहा जाता है, इसमें जानबूझकर किसी की अंतरंग तस्वीरें किसी की मर्ज़ी के बिना बांट दी जाती हैं. ऐसा कंटेंट बनाना इंग्लैंड और वेल्स में साल 2015 से आपराधिक काम है और वर्तमान में इस पर दो साल तक की जेल की सज़ा का भी प्रावधान है. हालांकि इसे शेयर करने वाले प्लेटफ़ॉर्म को अब तक ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सका है. </p><p>इस्साक्स कहती हैं, ”पोर्न वेबसाइट्स को मालूम है कि उनके प्लेटफ़ॉर्म पर विचलित करने वाले और बिना सहमति के बनाए गए वीडियो उपलब्ध हैं. उन्हें पता है कि हम किसी भी तरह से रोल-प्ले एक्टिंग या फ़ेक प्रोडक्शन सीन या असली उत्पीड़न में फर्क नहीं कर पाएंगे.”</p><p>उन्होंने नॉट योर पोर्न की शुरुआत तब की जब उनकी एक दोस्त (जो उस वक़्त 16 साल से कम थी) का वीडियो पोर्नहब पर अपलोड हुआ. </p><p>केट कहती हैं कि बीते छह महीने में यूके में 50 से अधिक महिलाएं उनके पास यह शिकायत लेकर आई हैं कि उनका सेक्शुअल वीडियो बिना अनुमति के पोर्न वेबसाइट पर डाला गया है. उनमें से 30 वीडियो पोर्नहब पर थे.</p><p>वो यह भी बताती हैं कि पोर्नहब और दूसरी वेबसाइट दर्शकों को वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा भी देती हैं, ऐसे में अगर वीडियो वेबसाइट से हट भी गया तो कोई भी यूज़र उसे दोबारा अपलोड कर सकता है. किसी दूसरी वेबसाइट पर भी. </p><p>नॉट योर पोर्न ब्रिटेन में क़ानून बनाने को लेकर अभियान चला रहा है जिसके तहत बिना अनुमति के पोर्न वीडियो शेयर करना अपराध घोषित किया जाए.</p><figure> <img alt="Short presentational grey line" src="https://c.files.bbci.co.uk/9A20/production/_110465493_short_grey_line_new-nc.png" height="50" width="1333" /> <footer>BBC</footer> </figure><h1>रोज़ को बाद में प्रेम भी हुआ</h1><p>रोज़ भविष्य को लेकर उम्मीद जताती हैं. 20वें साल की शुरुआत में वो रॉबर्ट से मिली जो उनके प्रेमी बने. वो कहती हैं कि रॉबर्ट ने उनकी बहुत मदद की. इस बारे में बात की और उत्पीड़न के सदमे से उबारा. </p><p>वो उम्मीद जताती हैं कि वो शादी करेंगी और उन्हें एक बेटी की चाहत है. उनका कुत्ता बेल्ला, उनकी ताक़त है.</p><figure> <img alt="Rose Kalemba" src="https://c.files.bbci.co.uk/71F0/production/_110786192_rose976976c.jpg" height="976" width="976" /> <footer>Rose Kalemba</footer> </figure><p>वो आगे कहती हैं, ”मैं पिटबुल ब्रीड के कुत्तों को आसपास देखते बढ़ी हुई हूं. उनकी छवि ग़ुस्से वाली है लेकिन वो बहुत प्यारे हैं. उन्हें ग़ुस्सा तब आता है जब इंसान उन्हें परेशान करता है.”</p><p>रोज़ कहती हैं, ”कई तरह से मुझे ज़िंदगीभर की सज़ा मिली. अब भी मैं सामान लेने स्टोर जाती हूं तो लगता है कि किसी अजनबी ने मेरा वीडियो तो नहीं देखा है.”</p><p>वो यह भी कहती हैं कि अब वो चुप नहीं रहना चाहतीं. </p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>..</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/magazine-50132364?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">डिज़्नी की स्टार पोर्न फ़िल्म क्यों बनाने लगीं?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/magazine-49689395?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">पोर्नहब ‘रिवेंज पोर्न’ से कमा रहा भारी मुनाफ़ा</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49340638?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">पोर्न स्टार मिया ख़लीफ़ा अपने अतीत से हैं परेशान</a></li> </ul><figure> <img alt="स्पोर्ट्स विमेन ऑफ़ द ईयर" src="https://c.files.bbci.co.uk/12185/production/_110571147_footerfortextpieces.png" height="281" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.</strong><strong>)</strong></p>
BREAKING NEWS
पोर्न वेबसाइट पर बलात्कारी ने डाला रेप का वीडियो, पीड़िता ने हटवाने के लिए किया संघर्ष
<figure> <img alt="रोज़ कालेम्बा" src="https://c.files.bbci.co.uk/158F7/production/_110811388_rose976976.jpg" height="976" width="976" /> <footer>Rose Kalemba</footer> <figcaption>रोज़ कालेम्बा</figcaption> </figure><p>रोज़ कालेम्बा ने बीते साल एक ब्लॉग लिखकर बताया था कि पोर्न वेबसाइट पर मौजूद उनका एक वीडियो हटाने के बदले कैसे 14 साल की उम्र में उनका रेप हुआ.</p><p>इसके बाद दर्जनों लोगों ने उनसे संपर्क किया और बताया कि आज वो कैसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement