23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनीष सिसोदिया के दफ़्तर के ओएसडी को सीबीआई ने पकड़ा – प्रेस रिव्यू

<figure> <img alt="मनीष सिसौदिया और केजरीवाल" src="https://c.files.bbci.co.uk/C4A4/production/_110804305_be8d1ac1-5123-490a-a84f-e1f437e087e8.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक <a href="https://timesofindia.indiatimes.com/city/delhi/cbi-arrests-govt-official-for-bribery/articleshow/73996325.cms">रिपोर्ट </a>के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीाई ने दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दफ़्तर में तैनात एक अधिकारी को कथित रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया है. </p><p>अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा […]

<figure> <img alt="मनीष सिसौदिया और केजरीवाल" src="https://c.files.bbci.co.uk/C4A4/production/_110804305_be8d1ac1-5123-490a-a84f-e1f437e087e8.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक <a href="https://timesofindia.indiatimes.com/city/delhi/cbi-arrests-govt-official-for-bribery/articleshow/73996325.cms">रिपोर्ट </a>के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीाई ने दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दफ़्तर में तैनात एक अधिकारी को कथित रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया है. </p><p>अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि संदिग्ध गोपाल कृष्ण माधव उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के दफ़्तर से जुड़े बताए जाते हैं. </p><p>अधिकारियों ने हालाँकि गिरफ़्तारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है मगर सूत्रों के मुताबिक़ उन्हें कथित तौर पर दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया. </p><p>दिल्ली में शनिवार 8 फ़रवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.</p><h1>प्रदर्शनकारी को टैक्सी ड्राइवर ने पहुंचाया थाने</h1><figure> <img alt="सीएए प्रदर्शनकारी" src="https://c.files.bbci.co.uk/7684/production/_110804303_bfee52d3-c0e2-4bbb-bf2c-7f78e4a65fdc.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक <a href="https://timesofindia.indiatimes.com/india/cabbie-takes-anti-national-passenger-to-police-station/articleshow/73995551.cms">रिपोर्ट </a>के मुताबिक टैक्सी सेवा कंपनी उबर के एक ड्राइवर ने फ़ोन पर नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ बात कर रहे एक युवक को उसकी मंज़िल की जगह थाने पहुंचा दिया. ये मामला मुंबई का है. </p><p>जयपुर के 23 वर्षीय कवि बप्पादित्या सरकार मुंबई में चल रहे काला घोड़ा उत्सव में शामिल होने गए थे. वो उबर कार में यात्रा कर रहे थे. ड्राइवर ने फ़ोन पर उनकी बातें सुनी और उन्हें देश के लिए ख़तरा मानते हुए सांताक्रुज़ थाने पहुंचा दिया. पुलिस ने ड्राइवर और सरकार दोनों की बात सुनी और आगे कोई कार्रवाई नहीं की.</p><h1>अयोध्या का गांव जहां मस्जिद के लिए ज़मीन दी गई</h1><figure> <img alt="बाबरी मस्जिद" src="https://c.files.bbci.co.uk/149D8/production/_110804448_5d5e2264-a0e2-463b-8e80-6d044eff093f.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>बाबरी मस्जिद विवाद में मुसलमानों को पांच एकड़ ज़मीन दी गई है</figcaption> </figure><p>द इंडियन एक्सप्रेस की <a href="https://indianexpress.com/article/india/ayodhya-verdict-ram-janmabhoomi-babri-masjid-mosque-6255125/">रिपोर्ट </a>के मुताबिक अयोध्या से तीस किलोमीटर दूर धन्नीपुर गांव में मस्जिद के लिए पांच एकड़ ज़मीन दिए जाने के लेकर गांव के लोगों की राय बंटी हुई है. लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर बसे इस गांव को अब तक कोई नहीं जानता था लेकिन यहां मस्जिद के लिए जम़ीन दिए जाने की घोषणा के बाद ये गांव चर्चा में है. </p><p>गांव में मुसलमानों की आबादी क़रीब साठ प्रतिशत है और बाकी लोगों में अधिकतर यादव हैं. गांव के कुछ युवाओं का सवाल है कि जब गांव में पहले से ही मस्जिदें हैं तो नई मस्जिद बनाने की क्या ज़रूरत है. </p><p>गांव के लोगों के मुताबिक जो ज़मीन मस्जिद के लिए दी जा रही है वह वन विभाग की है और उसके बीच में एक दरगाह है. अधिकारियों का कहना है कि दरगाह से छेड़छाड़ किए बिना मस्जिद बनाई जाएगी.</p><h1>पत्नी ने कराई थी हिंदूवादी नेता की हत्या</h1><p>उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ में विश्व हिंदू महासभा के नेता रंजीत बच्चन की हत्या के संबंध में उनकी पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बच्चन और उकी दूसरी पत्नी स्मृति श्रीवास्तव के बीच संबंध ख़राब हो गए थे और यही उनकी हत्या की वजह बना. </p><p>रंजीत बच्चन की लखनऊ में दो फरवरी की सुबह टहलते हुए गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना है कि बच्चन के कई महिलाओं से संबंध थे और उन्होंने जनवरी 2015 में स्मृति श्रीवास्तव से शादी की थी. शादी के वक़्त उन्होंने दूसरी पत्नी को अपनी पहली शादी के बारे में नहीं बताया था..</p><h1>टोल कर्मचारियों ने किसान की जान ली</h1><p>उत्तर प्रदेश के मेरठ में टोल प्लाज़ा कर्मचारियों ने ट्रैक्टर में गन्ना ले जा रहे एक किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी. सोहनवीर चौहान नाम के किसान ने टोल प्लाज़ा पर भीड़ होने के कारण फास्टटैग लेन का इस्तेमाल कर लिया था. पुलिस ने हत्या का मुक़दमा दर्ज कर लिया है. </p><p>हिंदुस्तान टाइम्स की <a href="https://www.hindustantimes.com/cities/toll-plaza-officials-bouncers-booked-for-beating-farmer-to-death/story-iYKuIhbEtqeE23pWjPm8AL.html">रिपोर्ट </a>के मुताबिक ये घटना तीन फ़रवरी की है. परिजनों का आरोप है कि टोल प्लाज़ा कर्मचारियों के अलावा वहां तैनात बाउंसरों ने भी सोहनवीर को बुरी तरह पीटा था. </p><p>वहीं टोल प्लाज़ा के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया था कि किसान की मौत गले में रस्सी फंस जाने की वजह से हुई. पोस्टमार्ट रिपोर्ट में सोहनवीर के कई जगह फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.</strong><strong>)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें