10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बजट 2020ः मोदी सरकार ने करदाताओं को दी बड़ी राहत, आमदनी पर टैक्स दरों में कटौती

नयी दिल्लीः बजट 2020-21 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सैलरी पेशा वालों के लिए शर्तों के साथ छूट का एलान किया है. वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब्स में बड़ा बदलाव करते हुए नौकरी करने वालों को छूट दी है. उन्होंने एक नया टैक्स स्ट्रक्चर पेश करते हुए कहा कि अगर टैक्सपेयर्स इनकम […]

नयी दिल्लीः बजट 2020-21 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सैलरी पेशा वालों के लिए शर्तों के साथ छूट का एलान किया है. वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब्स में बड़ा बदलाव करते हुए नौकरी करने वालों को छूट दी है. उन्होंने एक नया टैक्स स्ट्रक्चर पेश करते हुए कहा कि अगर टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स एक्ट के तहत मिल रही कुछ टैक्स छूट को नहीं लें तो 15 लाख रुपये तक की आमदनी वालों को पहले के मुकाबले कम रेट से टैक्स देने होंगे. हालांकि, यह टैक्सपेयर्स की मर्जी पर निर्भर करेगा कि वह पहले वाला टैक्स स्लैब चुनता है या नया.
– वित्त मंत्री बोलीं- इनकम टैक्स एक्ट में कई पेचीदगियां हैं, बोझिल है. टैक्सपेयर के लिए कानून का पालन करना मुश्किल हो जाता है. उन्हें राहत देने के लिए नए आसान पर्सनल इनकम टैक्स नियम का एलान करती हूं.

टैक्स संरचना
– नयी सरलीकृत आयकर व्यवस्था में पांच लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं.
– पांच से साढे सात लाख- 20 की जगह 10 फीसदी टैक्स
– साढे सात से 10 लाख -20 की जगह 15 फीसदी टैक्स
– 10 से साढ़े 12 लाख – 30 की जगह 20 फीसदी टैक्स
– 12.5 से 15 लाख -30 की जगह 25 फीसदी टैक्स
– 15 लाख से ज्यादा के आय पर 30 प्रतिशत इनकम टैक्स, पहले भी इतना ही था
– नई निर्माण कंपनियों को 15 फीसदी का कॉर्पोरेट टैक्स देना होगा
– सरकार सभी बैंकों पर पूरी निगरानी की व्यवस्था करेगी. बैंकिंग सिस्टम में सुधार के लिए ठोस कदम उठाया जाएगा.
– डिपॉजिट इंश्योरेंस कवरेज को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है. इसका मतलब यह हुआ कि अगर किसी खाताधारक का रुपया फंसता है तो उन्हें पांच लाख रुपये मिलने की गारंटी है. पहले यह सीमा महज एक लाख थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel