23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस चीन में तेज़ी से फैल रहा, जिनपिंग ने चेताया

<figure> <img alt="वुहान में एक शख़्स" src="https://c.files.bbci.co.uk/697D/production/_110650072_gettyimages-1196446557.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>चीन के वुहान में कोरोना वायरस के फैलने के कारण अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है और तक़रीबन 2000 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. </p><p>चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी चिंता जताते हुए कहा है कि यह जानलेवा वायरस […]

<figure> <img alt="वुहान में एक शख़्स" src="https://c.files.bbci.co.uk/697D/production/_110650072_gettyimages-1196446557.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>चीन के वुहान में कोरोना वायरस के फैलने के कारण अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है और तक़रीबन 2000 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. </p><p>चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी चिंता जताते हुए कहा है कि यह जानलेवा वायरस तेज़ी से फैल रहा है. चीनी नए साल की सरकारी छुट्टी पर एक ख़ास सरकारी बैठक में उन्होंने इसको लेकर चेतावनी दी है.</p><p>राष्ट्रपति जिनपिंग ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि देश एक ‘गंभीर स्थिति’ का सामना कर रहा है. </p><figure> <img alt="मरीज़" src="https://c.files.bbci.co.uk/B79D/production/_110650074_gettyimages-1196292480.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>अमरीका निकालेगा दूतावास के कर्मचारी</h1><p>अमरीका ने घोषणा की है कि वुहान दूतावास के कर्मचारियों को वहां से निकाला जाएगा और इसके लिए मंगलवार को विशेष उड़ान जाएगी. </p><p>अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमरीकी नागरिक भी ज़्यादा ख़तरे में हैं और उनके लिए भी सेन फ़्रांसिस्को से उड़ान की व्यवस्था रहेगी. </p><p>वहीं, ब्रिटेन स्थित शोधकर्ताओं ने चेताया है कि वायरस को नियंत्रित करना चीन के बस में नहीं है. </p><p>कई शहरों में यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. रविवार से वुहान के केंद्रीय ज़िलों में निजी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. </p><figure> <img alt="वुहान" src="https://c.files.bbci.co.uk/10815/production/_110650676_gettyimages-1196446554.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>दूसरा आपातकालीन अस्पताल बनाया जा रहा</h1><p>सरकारी अख़बार पीपल्स डेली ने कहा है कि एक आपातकालीन अस्पताल बनाया जा रहा है जो कुछ ही सप्ताह में बन जाएगा और इसकी क्षमता 1,300 मरीज़ों की होगी. </p><p>वहीं, इसी तरह का एक दूसरा अस्पताल बनाया जा रहा है जो 1,000 मरीज़ों की क्षमता वाला है. </p><p>वुहान शहर ख़ूबे प्रांत में मौजूद है और वहां के लिए सेना के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम जा चुकी है. चीन और उसके बाहर कई दूसरे देशों में इस वायरस को लेकर चिंता साफ़ है. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/science-51247750?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कोरोना वायरस से लड़ने के लिए छह दिन में बनेगा अस्पताल !</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-51247176?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कोरोना वायरस के बीच वुहान में कैसे हैं भारतीय छात्र</a></li> </ul><p>चीन में शनिवार को लूनर न्यू ईयर का जश्न शुरू होने वाला था लेकिन कई शहरों में इसे रद्द कर दिया गया. </p><p>चीन की मुख्य भूमि पर यात्रा करने वाले लोगों का तापमान नापा जा रहा है और कई शहरों में ट्रेनें बंद कर दी गई हैं. </p><p>हॉन्गकॉन्ग में उच्चतम आपातकाल घोषित कर दिया गया है और स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें