<p>ई-कॉमर्स की दुनिया की सबसे बड़ी कमंपनी अमेज़ॉन भारत में एक अरब डॉलर निवेश करेगी.</p><p>अमेज़ॉन के संस्थापक और सीईओ जेफ़ बेज़ोस ने बुधवार को इसकी घोषणा की. </p><p>बुधवार को दिल्ली में अमेज़ॉन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए बेज़ोस ने कहा, ”भारत में छोटे और मध्यम कारोबारों को डिजिटाइज़ करने के लिए एक अरब डॉलर (क़रीब 7,100 करोड़ रुपए) का निवेश किया जाएगा.” </p><p><a href="https://twitter.com/JeffBezos/status/1217100229993881600">https://twitter.com/JeffBezos/status/1217100229993881600</a></p><p>उन्होंने कहा कि अमेज़ॉन अपने साइज़ और वैश्विक मौजूदगी की मदद से 2025 तक 10 अरब डॉलर (71 हज़ार करोड़ रुपए) की भारत निर्मित वस्तुएं निर्यात करेगा.</p><p>बेजोस ने कहा कि मुझे लगता है कि 21वीं सदी में भारत-अमरीका का गठबंधन सबसे अहम होगा. जेफ़ बेज़ोस दुनिया के सबसे अमीर शख़्स हैं. इससे पहले भी जब बेज़ोस भारत के दौरे पर आए थे तो उन्होंने दो अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
अमेज़ॉन भारत में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी
<p>ई-कॉमर्स की दुनिया की सबसे बड़ी कमंपनी अमेज़ॉन भारत में एक अरब डॉलर निवेश करेगी.</p><p>अमेज़ॉन के संस्थापक और सीईओ जेफ़ बेज़ोस ने बुधवार को इसकी घोषणा की. </p><p>बुधवार को दिल्ली में अमेज़ॉन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए बेज़ोस ने कहा, ”भारत में छोटे और मध्यम कारोबारों को डिजिटाइज़ करने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement