13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका को ब्लैक बॉक्स नहीं सौंपेगा ईरान, यूक्रेन का प्लेन क्रैश हुआ या मार गिराया गया!

तेहरान : ईरान के विमानन अधिकारियों ने कहा है कि बुधवार को यूक्रेन के दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 737 विमान का ब्लैक बॉक्स अमेरिकियों को नहीं दिया जायेगा. इस हादसे में चालक दल के सदस्यों सहित 176 लोगों की मौत हो गयी. मेहर समाचार एजेंसी के अनुसार, ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन के प्रमुख अली अबेदजादेह ने […]

तेहरान : ईरान के विमानन अधिकारियों ने कहा है कि बुधवार को यूक्रेन के दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 737 विमान का ब्लैक बॉक्स अमेरिकियों को नहीं दिया जायेगा. इस हादसे में चालक दल के सदस्यों सहित 176 लोगों की मौत हो गयी. मेहर समाचार एजेंसी के अनुसार, ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन के प्रमुख अली अबेदजादेह ने कहा, हम विमान निर्माता (बोइंग) और अमेरिकियों को ब्लैक बॉक्स नहीं देंगे.

तेहरान के मुख्य हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए यूक्रेन के विमान के ब्लैक बॉक्स को ईरान के खोज और बचाव दल को मिले हैं. ईरान के नागर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता रेजा जफरजदा ने बताया कि विमान के दो ब्लैक बॉक्स मिल गये हैं. किसी भी विमान दुर्घटना की जांच के लिए ब्लैक बॉक्स काफी अहम होता है. ऐसे में ईरान की ओर से अमेरिका को ब्लैक बॉक्स नहींसौंपने कीघोषणा के बाद सस्पेंस बढ़ गया है कि विमान कैसे क्रेश हुआ. ईरानी जनरल सुलेमानी की अमेरिकी हमले में मौत के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है और विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है.

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह क्या थी. ईरान के सरकारी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट्स में विमान में तकनीकी खामी होने की बात कही है. हालांकि, यूक्रेन ने किसी भी तरह की तकनीकी समस्या से इनकार किया है और कहा है कि पायलट ने इमर्जेंसी कॉन्टेक्ट नहीं किया था. इसके बाद अब ईरान की ओर से ब्लैक बॉक्स नहीं सौंपे जाने की बात से विमान के क्रैश होने को लेकर सस्पेंस गहरा गया है. ईरानी सरकार के दावे के विपरीत यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ने कहा है कि वह हादसे की जांच करायेंगे. यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, विमान का निर्माण 2016 में हुआ था. बोइंग फैक्टरी से सीधे तौर पर यूक्रेन को यह विमान मिला था. विमान की जांच छह जनवरी, 2020 को हुई थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel