Advertisement
ईरान का दावा- अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले में 20 जवानों समेत 80 की मौत
नयी दिल्लीः ईरान द्वारा इराक में दो अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद क्षेत्र में स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गया है. इस हमले के कुछ घंटे बाद ईरानी मीडिया ने दावा किया कि किया कि इस हमले में 80 लोगों की मौत हुई है. इसमें 20 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं. ईरानी सैन्य […]
नयी दिल्लीः ईरान द्वारा इराक में दो अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद क्षेत्र में स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गया है. इस हमले के कुछ घंटे बाद ईरानी मीडिया ने दावा किया कि किया कि इस हमले में 80 लोगों की मौत हुई है. इसमें 20 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं. ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद मंगलवार देर रात ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दर्जनभर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया. फिलहाल पेंटागन नुकसान का आकलन कर रहा है.
अमेरिका ने कहा है कि वह इस हमले पर करीबी नजर बनाए हुए हैं. इस बीच राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ट्वीट कर कहा है कि सबकुछ ठीक है. ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा है, ऑल इज वेल. ईरान की तरफ से इराक में अमेरिका के दो सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागी गईं. हताहतों और नुकसान का आकलन किया जा रहा है. अभी तक सब ठीक है. हम सबसे ताकतवर हैं और दुनिया में हर जगह तकनीकी क्षमता से लैस हैं. मैं कल सुबह इसपर बयान जारी करूंगा.
इधर, ईरान ने कहा है कि उसने अपनी आत्मरक्षा में यह कदम उठाए हैं. अमेरिकी एयरबेस पर दर्जन भर से अधिक मिसाइल दागने के बाद ईरान ने कहा है कि यह सिर्फ शुरुआत है. विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने कहा कि हमने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया. बता दें कि जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद से ही ईरान ने अमेरिकी सेना से बदला लेने की बात कही थी.
ईरान की रिवॉलूशनरी गार्ड्स कमांडर ने कहा कि आज हुए मिसाइल अटैक हमारा पहला कदम है. अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को अब इस क्षेत्र से अपने सैनिकों को निकालने के लिए सोचना होगा। या फिर अमेरिकी सेना को हमारी पहुंच से दूर करना होगा.
उड़ानों पर पड़ने लगा असर
ईरान द्वारा यूएस बेस पर मिसाइल हमले के बाद खाड़ी इलाके में तनाव बढ़ने की आशंका है। इस बीच, ताइवान एयर और सिंगपुर एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा है कि उनके विमान ईरान और इराक के ऊपर से उड़ान नहीं भरेंगे. चीन ने भी इस इलाके से अपने विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है.
ईरान में यूक्रेन का विमान क्रैश
ईरान की राजधानी तेहरान स्थित इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. यह विमान यूक्रेन का था और इसमें सवार सभी 170 यात्री मारे गए. ईरान के रेड क्रिसेंट की ओर से कहा गया है कि तेहरान से उड़ान भरने के बाद बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए एक यूक्रेनी यात्री विमान में सवार सभी 170 लोग मारे गए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement