बागदाद: इराक में अमेरिका के एयरबेस पर मिसाइलों से हमला किया गया है. जानकारी के अनुसार पेंटागन के एयरबेस पर एक दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दागी गईं.
बताया जा रहा है कि इस इराकी एयरबेस पर अमेरिका के साथ गठबंधन सेनाओं की तैनाती है. फिलहाल हमले में अमेरिका और गठबंधन सेनाओं को अभी तक किसी भी नुकसान की खबर नहीं है.
अमेरिकी रक्षा अधिकारी के अनुसार करीब साढ़े पांच बजे इराक में अमेरिकी और गठबंधन सेना के ठिकानों पर एक दर्जन मिसाइलों से हमला किया गया.
अमेरिका की ओर से हमले का आरोप ईरान पर लगाया है.
अमेरिकी राजनयिकों की हत्या की साजिश रच रहा था सुलेमानी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि पिछले हफ्ते अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए ईरान के शक्तिशाली रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स जनरल कासिम सुलेमानी अमेरिकी प्रतिष्ठानों पर हमला करने और अमेरिकी राजनयिकों की हत्या करने की साजिश रच रहे थे. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि वह अमेरिकी प्रतिष्ठानों और राजनयिकों पर हमला करने की साजिश रच रहे थे, उन प्रतिष्ठानों में सैनिक, नाविक, एयरमैन और मरीन थे. उन्होंने हालांकि कहा कि सुलेमानी के मारे जाने से अमेरिका के खिलाफ खतरा टला नहीं है.
USA civil flights banned over the Gulf, Iraq and Iran: AFP news agency https://t.co/m7MdxD85pf
— ANI (@ANI) January 8, 2020