<figure> <img alt="क़ासिम सुलेमानी की अंत्येष्टि" src="https://c.files.bbci.co.uk/774C/production/_110404503_13222fac-44e9-4f6e-80fd-33d76461ad54.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> <figcaption>सोमवार को तेहरान में क़ासिम सुलेमानी की अंत्येष्टि के मौके पर, शहर की सड़के और गलियां काले रंग से भर गई.</figcaption> </figure><p> ईरान की राजधानी तेहरान में भारी तादाद में लोगों ने जनरल क़ासिम सुलेमानी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया है. सुलेमानी बगदाद में अमरीकी हमले में मारे गए थे. </p><p>ईरान के सर्वोच्च नेता आयातोल्लाह ख़ामेनेई के नेतृत्व में सोमवार को तेहरान में जनाज़े की नमाज़ अदा की गई. इसमें राष्ट्रपति हसन रूहानी, मुख्य न्यायाधीश, संसद के स्पीकर अली लारीजानी सहित वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए. </p><figure> <img alt="क़ासिम सुलेमानी" src="https://c.files.bbci.co.uk/15C48/production/_110406198__110404501_3a615257-410e-4698-a5c6-80d212756d64.jpg" height="351" width="624" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>इससे पहले क़ासिम सुलेमानी सहित सभी मृतकों के शवों को ईरान के खोजिस्तान प्रांत के अहाज हवाई अड्डे पर लाया गया, जहां रविवार को अंतिम संस्कार के जुलूस में लाखों लोग शामिल हुए थे. </p><p>सोमवार को तेहरान में उनके अंतिम संस्कार की पूर्व संध्या पर, शहर के राजमार्ग और सड़कें पर काला ही रंग नज़र आया.</p><p>उमड़ी भीड़ ने ईरानी झंडे फहराए और अमरीका विरोधी नारे लगाए. </p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-50993208?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कमांडर सुलेमानी की हत्या के बाद बग़दाद में शोक</a></p><figure> <img alt="शव यात्रा" src="https://c.files.bbci.co.uk/13538/production/_110406197__110395884_daaf77e1-d8db-46e3-b3cc-a6f08faaa387.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>ईरान में क़ासिम सुलेमानी का दर्जा एक राष्ट्रीय नायक का है और ख़ामेनेई के बाद उन्हें देश में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माना जाता था.</p><p>उनकी मौत के बाद आयातोल्लाह ख़ामेनेई ने कहा कि जनरल क़ासिम सुलेमानी की मौत का अमरीका से बदला लिया जाएगा. उधर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि जनरल क़ासिम सुलेमानी को तो बहुत पहले ही मार दिया जाना चाहिए था. </p><p>जनरल क़ासिम सुलेमानी शुक्रवार सुबह बगदाद हवाई अड्डे के बाहर एक ड्रोन हमले में मारे गए थे. </p><p>जनरल सुलेमानी और ईरान समर्थित मिलिशिया के अधिकारी दो कार में बगदाद एयरपोर्ट जा रहे थे तभी एक कार्गो इलाके में अमरीकी ड्रोन ने उन पर हमला कर दिया. </p><p>इस हमले में कताइब हिज़बुल्लाह के कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस भी मारे गए थे.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.</strong><strong>)</strong></p>
BREAKING NEWS
जनरल क़ासिम सुलेमानी: अंतिम संस्कार में उमड़ी भारी भीड़
<figure> <img alt="क़ासिम सुलेमानी की अंत्येष्टि" src="https://c.files.bbci.co.uk/774C/production/_110404503_13222fac-44e9-4f6e-80fd-33d76461ad54.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> <figcaption>सोमवार को तेहरान में क़ासिम सुलेमानी की अंत्येष्टि के मौके पर, शहर की सड़के और गलियां काले रंग से भर गई.</figcaption> </figure><p> ईरान की राजधानी तेहरान में भारी तादाद में लोगों ने जनरल क़ासिम सुलेमानी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया है. सुलेमानी बगदाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement