10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिस टीन इंटरनेशनल पेजेंट : आयुषी ढोलकिया को बेहतर तैयारी से मिली सफलता

आयुषी ढोलकिया, एशिया की प्रथम मिस टीन इंटरनेशनल गुजरात के वड़ोदरा की16 वर्षीय आयुषी ढोलकिया ने मिस टीन इंटरनेशनल पेजेंट जीत इतिहास रच दिया है. 19 दिसंबर, 2019 को गुरुग्राम में इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ था. दुनिया की सबसे पुरानी मिस टीन इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धा में आयुषी ने अपने जवाब से जजेज का दिल जीत […]

आयुषी ढोलकिया, एशिया की प्रथम मिस टीन इंटरनेशनल

गुजरात के वड़ोदरा की16 वर्षीय आयुषी ढोलकिया ने मिस टीन इंटरनेशनल पेजेंट जीत इतिहास रच दिया है. 19 दिसंबर, 2019 को गुरुग्राम में इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ था. दुनिया की सबसे पुरानी मिस टीन इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धा में आयुषी ने अपने जवाब से जजेज का दिल जीत लिया था.
खिताब के साथ बेस्ट स्पीच अवॉर्ड भी जीता
ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा आयुषी इस टाइटल को जीतनेवाली पहली एशियाई हैं. पिछले 27 वर्षों में इस खिताब को अब तक एक भी एशियाई महिला ने नहीं जीता था. आयुषी ने इस प्रतिस्पर्धा में बेस्ट इन नेशनल कॉस्ट्यूम और बेस्ट इन स्पीच अवॉर्ड भी अपने नाम किया. इस प्रतिस्पर्धा में 22 देशों की प्रतिभागी शामिल हुई थीं. पराग्वे की येस्सेनिया ग्रेसिया फर्स्ट रनर अप और बोत्सवाना की एनिसिया गाओतुसी सेकेंड रनर अप रहीं. आयुषी एक प्रशिक्षित कथक नृत्यांगना भी हैं. वे 10 वर्ष से भी अधिक समय से नृत्य कर रही हैं.
वसुधैव कुटुंबकम ने दिलाया खिताब
आयुषी द्वारा इस प्रतिस्पर्धा के अतिम चक्र के अंतिम सवाल के दिये गये जवाब ने जजेज काे काफी प्रभावित किया. इस चक्र में सवाल पूछा गया था- ‘क्या आपको लगता है कि अगर दुनिया में सिर्फ एक वैश्विक सरकार होती और अलग-अलग देश नहीं होते, तो दुनिया एक बेहतर जगह होती?’ इसके जवाब में आयुषी ने कहा- ‘मैं ऐसा नहीं मानती कि अगर दुनिया में केवल एक सरकार होती और भिन्न-भिन्न देश नहीं होते तो दुनिया एक बेहतर जगह होती. क्योंकि सभी देश अपने भौगोलिक क्षेत्र, लोगों और उनके विचारों में बंटे हुए हैं.
पूरी दुनिया और राजनेता अपने देश के लोगों की भलाई को लेकर सचेत हैं.’ उन्होंने आगे कहा- ‘एक भारतीय होने के नाते वसुधैव कुटुंबकम में मेरा दृढ़ विश्वास है, जिसका मतलब है- दुनिया एक बृहत् परिवार है. इसलिए, विभिन्न देशों और सरकारों के बावजूद, हम सभी एक परिवार हैं और प्रेम व शांति से बंधे हुए हैं.’
-प्रस्तुति: आरती श्रीवास्तव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें