कानून में भविष्य बनाने की तैयारी कर रहे छात्रों का पहला लक्ष्य होता है कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में सफलता प्राप्त करना. देश की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए बेहद अहम प्रवेश परीक्षा क्लैट-2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बार कवर स्टोरी में जानें क्लैट परीक्षा के प्रारूप एवं तैयारी के बारे में…
प्रीति सिंह परिहार
भारत में कानून को हमेशा से एक सम्मानजनक कार्यक्षेत्र माना जाता है. समय के साथ इस कार्यक्षेत्र में विस्तार हुअा है और आगे बढ़ने के नये मौके भी बने हैं. कानून में करियर अब कोर्ट में मुकदमों की पैरवी करनेवाले पेशेवर वकीलों तक सीमित नहीं है. मल्टीनेशनल कंपनियों, कॉरपोरेट घरानों, कानून फर्म, प्रशासनिक और न्यायिक फर्म में कानून पेशेवरों के लिए आकर्षक रास्ते खुले हैं. इसलिए हर वर्ष बड़े पैमाने पर युवा लॉ कोर्स की ओर रुख करते हैं. देश के प्रमुख लॉ संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होनेवाली प्रवेश परीक्षाओं में एक है कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट). देश की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) में लॉ के अंडर ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश दिलानेवाली इस परीक्षा के माध्यम से आप कानून में करियर की नींव रख सकते हैं. क्लैट-2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी, 2020 से शुरू हो चुकी है.
क्लैट पास कर कानून में बनाएं भविष्य: क्लैट 2020 का पाठ्यक्रम एवं पैटर्न
यूजी कोर्स : यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित होनेवाले क्लैट-2020 का पेपर 150 अंकों का होगा. इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. इस परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, करेंट अफेयर्स, जिसमें जनरल नाॅलेज भी शामिल होगा, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव टेक्नीक पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे. इस पेपर में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिये जायेंगे.
पीजी कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित क्लैट-2020 में भी कुल 150 अंक का पेपर होगा. इसमें 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. इसके साथ ही कानून विषयों और समकालीन मुद्दों पर केंद्रित 50 अंक के वर्णनात्मक प्रकार (दो निबंधात्मक प्रकार के प्रश्न होंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 25 अंक का होगा, जिसका 800 शब्दों में जवाब लिखना होगा) के प्रश्न होंगे. इस पेपर में कॉन्स्टिट्यूशनल लाॅ, कॉन्ट्रैक्ट, टॉर्ट, क्रिमिनल लॉ, इंटरनेशनल लॉ, आईपीआर एवं न्यायशास्त्र पर आधारित प्रश्न होंगे. पीजी के क्लैट में भी निगेटिव मार्किंग है. प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 काट लिये जायेंगे. क्लैट 2020 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी.
क्लैट में शामिल संस्थान
क्लैट-2020 के माध्यम से देश की कुल 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश मिलेगा. ये एनएलयू हैं- नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु. नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च, हैदराबाद. नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल. पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय, कोलकाता. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर. हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर. डॉ राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ. राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पंजाब. चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगल स्टडीज, कोच्चि. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओड़िशा, कटक. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची. राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और न्यायिक अकादमी, असम. दामोदरम संजीवय्या नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम. तमिलनाडु नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, तिरुचिरापल्ली. महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई, नागपुर, औरंगाबाद. हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, शिमला. धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जबलपुर. डॉ बीआर अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत.
आप कर सकते हैं आवेदन
क्लैट के माध्यम से कानून के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए बारहवीं या समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना आवश्यक है. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के बारहवीं में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए. ऐसे छात्र, जो 2020 में मार्च/अप्रैल में बारहवीं की परीक्षा देनेवाले हैं, वे भी क्लैट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पीजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए क्लैट देनेवाले अभ्यर्थी के पास न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों में एलएलबी या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. ऐसे छात्र, जो 2020 में अप्रैल/ मई में एलएलबी या समकक्ष कोर्स की अंतिम वर्ष की परीक्षा देनेवाले हैं, क्लैट-2020 के लिए आवेदन के पात्र हैं. क्लैट 2020 में शामिल होने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है.-शेष पेज दो पर
ऐसे करें आवेदन
क्लैट-2020 की वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in/clat-2020/ से ऑनलाइन आवेदन करें. अधिक जानकारी के लिए क्लैट की वेबसाइट देखें.
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2020.
क्लैट 2020 परीक्षा की तिथि : 10 मई, 2020.
वेबसाइट : https://consortiumofnlus.ac.in/
सफलता के लिए करें मजबूत तैयारी
समय पर शुरू करें तैयारी : क्लैट 2020 का आयोजन 10 मई, 2020 को किया जायेगा. आपके पास तैयारी के लिए चार माह का समय है. जो लोग क्लैट की तैयारी जल्दी शुरू करते हैं, उनके सफल होने की संभावना अधिक होती है. जल्दी तैयारी शुरू करने से पूरे पाठ्यक्रम को कवर करने के साथ प्रश्नों के अभ्यास के लिए पर्याप्त समय मिलता है.
समसामयिक कानूनी मामलों के नोट्स बनायें : भारतीय संविधान, न्यायिक व्यवस्था, न्यायालय, कानून मंत्रालय एवं केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से आये बड़े फैसलों, संविधान और कानून में किये गये बदलाव, नये कानून के बारे में पढ़ें और रिवीजन के लिए नोट्स भी बनायें. करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए किसी एक या दाे अच्छी पत्रिका एवं समाचार पत्र का चयन करना जरूरी है.
मुकम्मल रणनीति बनायें : परीक्षा की तैयारी के लिए एक उचित रणनीति और एक अच्छा टाइम टेबल बनाना जरूरी है़ इस टाइम टेबल को बार-बार न बदलें. बहुत से अभ्यर्थी कठिन मानकर लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्नीक को ज्यादा समय देते हैं. बेशक इन विषयों को जरूरत के मुताबिक समय दें, लेकिन लीगल रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, करेंट अफेयर्स व जनरल नॉलेज को आसान मानकर बाद में पढ़ लेने के लिए न छोड़ें. इन्हें भी उचित समय दें.
परीक्षा में इन बातों का ध्यान रखें : पेपर मिलने के बाद समय गवांये बिना जिस भी सेक्शन में आप सहज हों, उसी से प्रश्नों का जवाब देना शुरू कर दें. अगर कोई सवाल बहुत ज्यादा समय ले रहा है, तो उसे छोड़ कर आगे बढ़ जायें. अंत में, यदि आपके पास समय हो, तो उस प्रश्न पर वापस आयें और फिर उसे हल करें. साथ ही अपनी मेहनत और तैयारी पर पूरा भरोसा रखें.