27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CAA पर समर्थन के लिए बीजेपी का मिस्ड कॉल कैंपेन, नंबर पर उठे सवाल

<figure> <img alt="BJP" src="https://c.files.bbci.co.uk/4933/production/_110393781_e8ea17de-b610-41d4-acfa-75143397d82a.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>देश में कितने लोग नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 का समर्थन करते हैं, इस संख्या को दर्शाने के मक़सद से भारतीय जनता पार्टी ने दो दिन पहले एक मोबाइल नंबर जारी किया था.</p><p>पार्टी की ओर से दावा किया गया था कि इस फ़ोन नंबर पर मिस्ड कॉल करके कोई […]

<figure> <img alt="BJP" src="https://c.files.bbci.co.uk/4933/production/_110393781_e8ea17de-b610-41d4-acfa-75143397d82a.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>देश में कितने लोग नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 का समर्थन करते हैं, इस संख्या को दर्शाने के मक़सद से भारतीय जनता पार्टी ने दो दिन पहले एक मोबाइल नंबर जारी किया था.</p><p>पार्टी की ओर से दावा किया गया था कि इस फ़ोन नंबर पर मिस्ड कॉल करके कोई भी नए नागरिकता क़ानून को लेकर मोदी सरकार के फ़ैसले पर अपना समर्थन दे सकता है.</p><p>लेकिन सोशल मीडिया पर बहुत से लोग इस फ़ोन नंबर पर अधिक से अधिक मिस्ड कॉल करवाने के लिए तरह-तरह के दावे कर रहे हैं.</p><p>ट्विटर, फ़ेसबुक और वॉट्सऐप समेत सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर इस नंबर पर कॉल करने के बदले कई तरह की सुविधाएं प्राप्त होने का दावा किया जा रहा है.</p><p>लड़कियों के नाम से सोशल मीडिया पर कई फ़र्ज़ी अकाउंट हैं जिनसे बीजेपी का दिया मोबाइल नंबर पोस्ट किया गया है और लिखा है कि इन लड़कियों से बात करने के लिए इस नंबर पर कॉल करें.</p><figure> <img alt="वायरल" src="https://c.files.bbci.co.uk/176B9/production/_110392959_8db8f0ef-fc10-4222-b4c3-b47832f1552f.jpg" height="549" width="976" /> <footer>SM Viral Post</footer> </figure><figure> <img alt="वायरल" src="https://c.files.bbci.co.uk/4221/production/_110392961_2336b190-9a1d-43dd-a598-935979864f61.jpg" height="549" width="976" /> <footer>SM Viral Post</footer> </figure><p>2 जनवरी 2020 को भारतीय जनता पार्टी ने अपने <a href="https://twitter.com/BJP4India/status/1212729507292962816">आधिकारिक ट्विटर हैंडल</a> से इस नंबर की घोषणा की थी.</p><p>#IndiaSupportsCAA के साथ पार्टी ने इस ट्वीट में लिखा था, &quot;नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 को अपना समर्थन देने के लिए 8866288662 पर मिस्ड कॉल करें.&quot;</p><p>इसके बाद 3 जनवरी को भारत के गृह मंत्री और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान के जोधपुर में हुई एक सभा में पार्टी का संदेश दोहराया.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50914899?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">नागरिकता संशोधन क़ानूनः प्रदर्शनकारी अब क्या करेंगे?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50971904?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा पाकिस्तान पर चुप्पी क्यों?</a></li> </ul><p>उन्होंने कहा, &quot;मैं एक नंबर बोलूँगा, उस नंबर पर कॉल करिएगा, कोई चार्ज नहीं लगेगा और आपका समर्थन नरेंद्र मोदी के पास पहुँच जाएगा. मेरी आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि ये राहुल बाबा, ममता और केजरीवाल की जो पूरी टोली लगी है उसे जवाब देने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को न्याय व अधिकार देने वाले CAA पर अपना समर्थन देने के लिए 8866288662 डायल करें और अपना समर्थन मोदी जी तक पहुँचाएं.&quot;</p><figure> <img alt="अमितशाह" src="https://c.files.bbci.co.uk/12FAB/production/_110393777_074b6f9d-63f8-4aa2-a4ab-95d674c574ac.jpg" height="1549" width="976" /> <footer>Twitter</footer> </figure><h3>कई तरह के भ्रामक संदेश</h3><p>सोशल मीडिया पर बहुत से लोग सवाल उठा रहे हैं कि गृह मंत्री अमित शाह ने इस नंबर का प्रचार करते हुए पार्टी का मक़सद तो बताया है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि जो डेटा वो जमा कर रहे हैं, उसकी मान्यता क्या होगी? वो भी तब जब इस नंबर पर ग़लत तरीक़े से मिस्ड कॉल पाने के लिए सोशल मीडिया यूज़र कई तरह के पैंतरे आज़मा रहे हैं.</p><p>बीते दो दिनों में पार्टी के अधिकांश बड़े नेता इस नंबर का अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रचार कर चुके हैं.</p><p>लेकिन इस नंबर का अब सोशल मीडिया पर मज़ाक उड़ाया जा रहा है और काफ़ी लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं.</p><p>नेटफ़्लिक्स इंडिया को भी इस नंबर के साथ शेयर हो रहे एक भ्रामक संदेश का खंडन करना पड़ा है.</p><p>मुरली कृष्ण नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा था कि ‘छह महीने तक फ़्री नेटफ़्लिक्स देखने के लिए 8866288662 पर कॉल करें. यह ऑफ़र कॉल करने वाले पहले हज़ार लोगों के लिए ही है.'</p><figure> <img alt="सोशल मीडिया" src="https://c.files.bbci.co.uk/9041/production/_110392963_1dcdb457-14a7-41ac-9b62-0858df424e53.jpg" height="649" width="976" /> <footer>Twitter</footer> </figure><p>इसके जवाब में नेटफ़्लिक्स इंडिया ने लिखा, &quot;यह एकदम फ़र्ज़ी ख़बर है.&quot;</p><p>शनिवार को ही मध्य प्रदेश के एक स्थानीय कांग्रेस नेता देवाशीष जररिया ने भी नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में एक अलग मोबाइल नंबर जारी किया. यह नंबर शनिवार को ट्विटर के टॉप ट्रेंड्स में शामिल रहा.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50948258?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">बीजेपी क्या इस तरह मुसलमानों का भरोसा जीत पाएगी?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50885059?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">नागरिकता संशोधन क़ानून: छात्र बनाम शासन</a></li> </ul><figure> <img alt="सोशल मीडिया" src="https://c.files.bbci.co.uk/DE61/production/_110392965_d1f30e8d-29c9-405f-9895-6b49ec29f1fc.jpg" height="1549" width="976" /> <footer>Twitter</footer> </figure><p>उन्होंने भी बीजेपी की तर्ज़ पर लोगों से अपील की और #99535_88585_AgainstCAA के साथ लिखा, &quot;आइये मिलकर विरोध दर्ज करवाएं. #IndiaAgainstCAA_NPR_NRC इस नंबर पर मिस कॉल करें और मोदी-शाह को बता दें कि देश का क्या मूड है.&quot;</p><p><strong>(</strong><strong>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें