<figure> <img alt="जनरल सुलेमानी" src="https://c.files.bbci.co.uk/667E/production/_110383262_0f8080e3-21ce-436c-933c-8dde4a4c316f.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>ईरान के एक सैन्य कमांडर जनरल क़ासिम सुलेमानी के अमरीकी हमले में मौत के बाद अंतराष्ट्रीय राजनीति में हड़कंप मच गया है, सबको चिंता है कि कहीं ये मसला गंभीर शक्ल ना ले ले.</p><p>अमरीका के लिए उनका मारा जाना इतनी बड़ी बात थी कि ख़ुद राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया जिसमें केवल अमरीकी राष्ट्रध्वज की तस्वीर थी – यानी इस घटना को एक तरह से राष्ट्रपति ट्रंप अमरीका का राष्ट्रीय गौरव की तरह पेश कर रहे थे.</p><p>और कुछ ऐसा ही सुर ईरान का भी था जहाँ के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने एक बयान जारी कर कहा कि ईरान और दूसरे देश इसका बदला लेंगे.</p><p>ऐसे में सबसे पहला सवाल यही उठता है कि आख़िर ऐसी क्या बात थी जनरल क़ासिम सुलेमानी में कि अमरीका ने एक तरह से उनको घेरकर ठिकाने लगाया? क्या किया था जनरल सुलेमानी ने? कौन था ये ईरानी जनरल?</p><h1>ईरान का दूसरा ताक़तवर शख़्स</h1><p>जनरल क़ासिम सुलेमानी का क़द ईरान के पावर-स्ट्रक्चर में बहुत बड़ा था. ईरान के सबसे ताक़तवर नेता – सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई – के बाद अगर ईरान में किसी को दूसरा सबसे ताक़तवर शख़्स समझा जाता था तो वो थे – जनरल क़ासिम सुलेमानी.</p><p>जनरल सुलेमानी क़ुद्स फ़ोर्स नाम की एक सैन्य टुकड़ी के प्रमुख थे. ये टुकड़ी एक तरह से विदेश में ईरान की सेना के जैसी है जो अलग-अलग देशों में ईरानी हितों के हिसाब से किसी का साथ तो किसी का विरोध करती है.</p><p><a href="https://twitter.com/realDonaldTrump?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor">https://twitter.com/realDonaldTrump?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor</a></p><p>इसे ऐसे भी कहा जा सकता है कि ईरान में कहने को विदेश मंत्री होता है, लेकिन असल विदेश मंत्री की भूमिका क़ुद्स फ़ोर्स के प्रमुख ही निभाते हैं.</p><p>ऐसा समझा जाता है कि बीते वर्षों में जब सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के ख़िलाफ़ विद्रोह का बिगुल बजा, तो उसे दबाने में सीरियाई राष्ट्रपति की असल मदद जनरल सुलेमानी ने ही की थी.</p><p>ऐसे ही इराक़ में जब इस्लामिक स्टेट मज़बूत होने लगा तो उसे परास्त करने में भी उनकी भूमिका अहम रही. उन्होंने इराक़ में ईरान-समर्थक अर्धसैनिक बलों का हाथ मज़बूत किया.</p><p>इन्हें भी पढ़िएः</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-50980009?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">जनरल क़ासिम सुलेमानी की मौत से मध्य-पूर्व में भूचाल आ जाएगा?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-50982173?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">सुलेमानी से पहले से ही अमरीका और ईरान के रिश्ते रहे हैं ख़राब</a></li> </ul><h1>ईरान के भीतर हीरो का दर्जा</h1><p>जनरल सुलेमानी लंबे समय तक पर्दे के पीछे रहकर अभियानों की अगुआई करते रहे, मगर कुछ साल पहले वो ख़ुलकर सामने आए और इसके बाद वो ईरान में इतने लोकप्रिय हो गए कि उनके ऊपर लेख लिखे गए, डॉक्यूमेंट्रियाँ बनीं और यहाँ तक कि पॉप गीत भी बनने लगे.</p><p>अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के एक पूर्व अधिकारी जॉन मैग्वायर ने छह साल पहले अमरीकी पत्रिका न्यूयॉर्कर से कहा – जनरल सुलेमानी मध्य-पूर्व में अभियान चलाने वाले सबसे ताक़तवर शख़्स हैं.</p><h1>कमांडर बनने से पहले का जीवन</h1><p>ईरान के दक्षिण-पश्चिम प्रांत किरमान के एक ग़रीब परिवार से आने वाले सुलेमानी ने 13 साल की आयु से अपने परिवार के भरण पोषण में लग गए. उनकी पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो पाई थी.</p><p>अपने ख़ाली समय में वे वेटलिफ्टिंग करते और ख़ामेनेई की बातें सुनते थे.</p><figure> <img alt="ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतोल्लाह ख़मेनेई के क़रीबी थे सुलेमानी" src="https://c.files.bbci.co.uk/FFB2/production/_110385456_bd417c01-763a-4072-be5d-fc2a0757fd95.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> <figcaption>ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतोल्लाह ख़मेनेई के क़रीबी थे सुलेमानी</figcaption> </figure><p>फॉरेन पॉलिसी पत्रिका के मुताबिक़ सुलेमानी 1979 में ईरान की सेना में शामिल हुए और महज़ छह हफ़्ते की ट्रेनिंग के बाद पश्चिम अज़रबैजान के एक संघर्ष में शामिल हुए थे.</p><p>ईरान-इराक़ युद्ध के दौरान इराक़ की सीमाओं पर अपने नेतृत्व की वजह से वे राष्ट्रीय हीरो के तौर पर उभरे थे. </p><p>बताया जाता है कि वो देखते-देखते ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह अली ख़ुमैनी के बेहद क़रीब आ गए.</p><p>सुलेमानी ने इराक़ और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के मुक़ाबले कुर्द लड़ाकों और शिया मिलिशिया को एकजुट करने का काम किया.</p><p>हिज़्बुल्लाह और हमास के साथ-साथ सीरिया की बशर अल-असद सरकार को भी सुलेमानी का समर्थन प्राप्त था.</p><figure> <img alt="बग़दाद एयरपोर्ट के पास अमरीका ने साधा जनरल सुलेमानी के काफ़िले पर निशाना" src="https://c.files.bbci.co.uk/14DD2/production/_110385458_d59a3443-9af8-4ee8-afca-e17e05715c72.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> <figcaption>बग़दाद एयरपोर्ट के पास अमरीका ने साधा जनरल सुलेमानी के काफ़िले पर निशाना</figcaption> </figure><h1>अमरीका मानता था दुश्मन</h1><p>दूसरी तरफ़ सुलेमानी को अमरीका अपने सबसे बड़े दुश्मनों में से एक मानता था. </p><p>अमरीका ने क़ुद्स फ़ोर्स को 25 अक्तूबर 2007 को ही आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था और इस संगठन के साथ किसी भी अमरीकी के लेनदेन किए जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया.</p><p>सद्दाम हुसैन के साम्राज्य के पतन के बाद 2005 में इराक़ की नई सरकार के गठन के बाद से प्रधानमंत्रियों इब्राहिम अल-जाफ़री और नूरी अल-मलिकी के कार्यकाल के दौरान वहां की राजनीति में सुलेमानी का प्रभाव बढ़ता गया. </p><p>उसी दौरान वहां की शिया समर्थित बद्र गुट को सरकार का हिस्सा बना दिया गया. बद्र संगठन को इराक़ में ईरान की सबसे पुरानी प्रॉक्सी फ़ोर्स कहा जाता है.</p><figure> <img alt="ईरान में जनरल सुलेमानी की छवि एक नायक की तरह थी" src="https://c.files.bbci.co.uk/404A/production/_110385461_cc4a9110-eb54-4add-bb49-6d61303bbe78.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> <figcaption>ईरान में जनरल सुलेमानी की छवि एक नायक की तरह थी</figcaption> </figure><p>2011 में जब सीरिया में गृहयुद्ध छिड़ा तो सुलेमानी ने इराक़ के अपने इसी प्रॉक्सी फ़ोर्स को असद सरकार की मदद करने को कहा था जबकि अमरीका बशर अल-असद की सरकार को वहां से उखाड़ फेंकना चाहता था.</p><p>ईरान पर अमरीकी प्रतिबंध और सऊदी अरब, यूएई और इसराइल की तरफ़ से दबाव किसी से छुपा नहीं है. </p><p>और इतने सारे अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच अपने देश का प्रभाव बढ़ाने या यूं कहें कि बरक़रार रखने में जनरल क़ासिम सुलेमानी की भूमिका बेहद अहम थी और यही वजह थी कि वो अमरीका, सऊदी अरबऔर इसराइल की तिकड़ी की नज़रों में चढ़ गए थे. अमरीका ने तो उन्हें आतंकवादी भी घोषित कर रखा था.</p><figure> <img alt="अबु महदी अल-मुहांदिस" src="https://c.files.bbci.co.uk/B49E/production/_110383264_33a120db-d3d8-43fb-b6a8-575432f1e876.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> <figcaption>हमले में कताइब हिज़्बुल्लाह के कमांडर अबु महदी अल-मुहांदिस (चश्मा पहने मध्य में) की भी मौत हो गई</figcaption> </figure><h1>अमरीका के निशाने पर</h1><p>23 अक्तूबर 2018 को सऊदी अरब और बहरीन ने ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स को आतंकवादी और इसकी क़ुद्स फ़ोर्स के प्रमुख क़ासिम सुलेमानी को आतंकवादी घोषित किया था.</p><p>और इसके बाद से ही जनरल सुलेमानी अमरीका के निशाने पर थे.</p><p>3 जनवरी को जब बग़दाद एयरपोर्ट पर उनके दो कारों के काफ़िले पर ड्रोन से निशाना लगाया गया, उस वक़्त वो जिन लोगों के साथ सफ़र कर रहे थे, उनमें कताइब हिज़्बुल्लाह के नेता अबु महदी अल-मुहांदिस भी थे. </p><p>2009 से ही अमरीका ने कताइब हिज़्बुल्लाह को आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है. उसने इसके कमांडर अबु महदी अल-मुहांदिस को वैश्विक आतंकवादी भी क़रार दिया था. </p><p>जनरल सुलेमानी के साथ इस हमले में मुहांदिस की भी मौत हो गई. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
जनरल सुलेमानी के पीछे क्यों पड़ा था अमरीका?
<figure> <img alt="जनरल सुलेमानी" src="https://c.files.bbci.co.uk/667E/production/_110383262_0f8080e3-21ce-436c-933c-8dde4a4c316f.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>ईरान के एक सैन्य कमांडर जनरल क़ासिम सुलेमानी के अमरीकी हमले में मौत के बाद अंतराष्ट्रीय राजनीति में हड़कंप मच गया है, सबको चिंता है कि कहीं ये मसला गंभीर शक्ल ना ले ले.</p><p>अमरीका के लिए उनका मारा जाना इतनी बड़ी बात थी कि ख़ुद राष्ट्रपति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement