11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पाकिस्तान में पथराव, भारत नाराज़

<p> भारत सरकार ने पाकिस्तान में सिख धर्म के पवित्र स्थल गुरुद्वारा ननकाना साहिब में तोड़-फोड़ की घटना की कड़े शब्दों में निन्दा की है और पाकिस्तान सरकार से सिख समुदाय की सुरक्षा के लिए तत्काल क़दम उठाने की माँग की है.</p><p>ऐसी ख़बर आ रही है कि शुक्रवार की शाम को पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना […]

<p> भारत सरकार ने पाकिस्तान में सिख धर्म के पवित्र स्थल गुरुद्वारा ननकाना साहिब में तोड़-फोड़ की घटना की कड़े शब्दों में निन्दा की है और पाकिस्तान सरकार से सिख समुदाय की सुरक्षा के लिए तत्काल क़दम उठाने की माँग की है.</p><p>ऐसी ख़बर आ रही है कि शुक्रवार की शाम को पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर पथराव किया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार ग़ुस्साई भीड़ ने गुरुद्वारा ननकाना साहिब को घेर लिया था. </p><p>समाचार एजेंसियों के अनुसार इस भीड़ की अगुआई एक लड़के का परिवार कर रहा था जिसने कथित तौर पर गुरुद्वारे के एक कर्मचारी की बेटी को अग़वा कर लिया था.</p><p>भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर एक बयान जारी कर लिखा है, &quot;हम पाकिस्तान से मांग करते हैं कि वो तुरंत ही सिख समुदाय की सुरक्षा के लिए क़दम उठाए. भारत गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हुए हमले की निंदा करता है.&quot;</p><p><a href="https://twitter.com/MEAIndia/status/1213120544591056898">https://twitter.com/MEAIndia/status/1213120544591056898</a></p><p>भारत के पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से दख़ल की अपील की है.</p><p>अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा है- &quot;मैं इमरान ख़ान से अपील करता हूँ कि वे इस मामले में तुरंत दखल दें और वहाँ फँसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला जाए. साथ ही ऐतिहासिक गुरुद्वारे को भी बचाया जाए.&quot;</p><p><a href="https://twitter.com/capt_amarinder/status/1213104473121255424">https://twitter.com/capt_amarinder/status/1213104473121255424</a></p><p>पंजाब से अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस घटना का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें एक भीड़ गुरुद्वारे के बाहर सिख विरोधी नारे लगा रही है.</p><p>उन्होंने ट्वीट में लिखा है, &quot;मैं इमरान ख़ान से आग्रह करता हूँ कि वो ऐसी सांप्रदायिक घटनाओं के बारे में तत्काल कार्रवाई करें जिनसे पाकिस्तान में रहने वाले सिखों के मन में असुरक्षा की भावना बनती है.&quot;</p><figure> <img alt="ननकाना साहिब" src="https://c.files.bbci.co.uk/B57A/production/_110385464_e16aceb8-8ea1-42ab-bdda-a9de77033f59.jpg" height="649" width="976" /> <footer>AFP</footer> <figcaption>हर साल दुनिया भर से सिख श्रद्धालु ननकाना साहिब पहुँचते हैं</figcaption> </figure><p><strong>क्यों ख़ास है ननकाना सहिब?</strong></p><p>ननकाना साहिब पाकिस्तान में स्थित है जो सिख धर्म की स्थापना करने वाले गुरु नानक का जन्मस्थल है</p><p>यह जगह लाहौर से लगभग डेढ़ घंटे की दूरी पर है. </p><p>हर साल दुनिया भर से बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु ननकाना साहिब गुरुद्वारे में दर्शन करते आते हैं.</p><p>ख़ासतौर पर सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोविंद सिंह की जयंती पर होने वाले प्रकाश-पर्व के मौक़े पर ननकाना साहिब में विशेष तौर पर श्रद्धालु जुटते हैं.</p><p>इस साल प्रकाश पर्व 2 जनवरी को मनाया गया जिसके लिए दूर-दूर से सिख श्रद्धालु ननकाना साहिब आए थे.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.</strong><strong>)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें