Advertisement
क्यूबा ने 1976 के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नामित किया, फिदेल कास्त्रो के बाद पद था खाली
हवाना: क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियाज कैनल ने शनिवार को देश के पर्यटन मंत्री मैनुएल मरेरो क्रूज को 1976 के बाद देश का पहला प्रधानमंत्री नामित किया. मरेरो (56) पिछले 16 साल से देश के पर्यटन मंत्री हैं और इस दौरान देश में आगंतुकों की संख्या में भारी वृद्धि हुई तथा होटल निर्माण ने भी […]
हवाना: क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियाज कैनल ने शनिवार को देश के पर्यटन मंत्री मैनुएल मरेरो क्रूज को 1976 के बाद देश का पहला प्रधानमंत्री नामित किया. मरेरो (56) पिछले 16 साल से देश के पर्यटन मंत्री हैं और इस दौरान देश में आगंतुकों की संख्या में भारी वृद्धि हुई तथा होटल निर्माण ने भी जोर पकड़ा जो क्यूबा की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
सरकारी मीडिया के अनुसार विदेशी निवेशकों के साथ बातचीत के मरेरो के अनुभवों को राष्ट्रपति ने (प्रधानमंत्री के पद के लिए) प्रमुख योग्यता करार दिया है. संभावना है कि प्रधानमंत्री के पद पर मरेरो की नियुक्ति की पुष्टि देर शनिवार नेशनल असेंबली द्वारा कर दी जाएगी. पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो1959 से 1976 तक देश के प्रधानमंत्री रहे और जब देश में नया संविधान लागू हुआ तब उनका पद राष्ट्रपति के रूप में परिवर्तित हो गया और प्रधानमंत्री का पद समाप्त कर दिया गया था.
कास्त्रो और उनके अनुज राउल क्यूबा में राष्ट्रपति पद के साथ साथ अन्य शीर्ष पदों जैसे कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पद पर रहे. देश के नये संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री का पद सृजित किया गया और राष्ट्रपति की जिम्मेदारी को कास्त्रो के उत्तराधिकारी कैनल एवं एक प्रधानमंत्री के बीच बांट दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement