27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र: कांग्रेस-एनसीपी बैठक में ‘स्थिर सरकार की उम्मीद’

<figure> <img alt="अहमद पटेल और शरद पवार" src="https://c.files.bbci.co.uk/B405/production/_109758064_057951212-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.</p><p>बुधवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के घर पर कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की बैठक हुई.</p><p>उम्मीद की जा रही थी कि इस बैठक के बाद सरकार गठन को लेकर स्थिति […]

<figure> <img alt="अहमद पटेल और शरद पवार" src="https://c.files.bbci.co.uk/B405/production/_109758064_057951212-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.</p><p>बुधवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के घर पर कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की बैठक हुई.</p><p>उम्मीद की जा रही थी कि इस बैठक के बाद सरकार गठन को लेकर स्थिति साफ़ हो पाएगी. </p><p>लेकिन बैठक के बाद पत्रकारों से बात करने आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने सिर्फ़ इतना कहा कि बातचीत सकारात्मक रही.</p><p>उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही महाराष्ट्र में स्थिर सरकार बनेगी.</p><p>उन्होंने कहा, &quot;पिछले 21 दिनों से महाराष्ट्र में जो अस्थिर परिस्थिति है, उसे समाप्त करने के लिए चर्चा हुई. चर्चा सकारात्मक रही. बातचीत चालू रहेगी. मुझे पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार जल्द से जल्द अस्तित्व में आएगी.&quot;</p><figure> <img alt="उद्धव, सोनिया और पवार" src="https://c.files.bbci.co.uk/12CEC/production/_109763077_e3661345-db88-40d8-95e6-667193455d41.jpg" height="351" width="624" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>दूसरी ओर शिव सेना के नेता संजय राउत ने एक बार फिर दावा किया कि जल्द ही महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर अच्छी ख़बर आएगी.</p><p>पिछले दिनों शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच बातचीत में भी कोई प्रगति नहीं हुई थी.</p><p>उस समय बातचीत के बाद शरद पवार ने कहा था कि सोनिया से उनकी मुलाक़ात के दौरान महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर किसी ख़ास पार्टी को समर्थन देने या न देने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई.</p><p>पवार ने कहा था कि कांग्रेस और एनसीपी के अलावा कई छोटी पार्टियां हैं जिन्होंने चुनाव में उनका साथ दिया था, इसलिए कोई भी फ़ैसला लेने में उनकी राय भी ली जाएगी.</p><p>पत्रकारों ने बार-बार पूछा कि क्या शिव सेना को समर्थन देने को लेकर कांग्रेस में कोई मतभेद है, इस पर शरद पवार ने कहा था कि शिव सेना के बारे में सोनिया गांधी से कोई बातचीत नहीं हुई.</p><figure> <img alt="फड़नवीस, मोदी और उद्धव" src="https://c.files.bbci.co.uk/10225/production/_109758066_057383408-2.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> <figcaption>शिवसेना ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन बाद में रिश्ता टूट गया</figcaption> </figure><p>महाराष्ट्र विधान सभा के नतीजे 24 अक्तूबर को आए थे. बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं.</p><p>शिवसेना और बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन चुनावी नतीजे के बाद दोनों पार्टियों का साथ छूट गया.</p><p>बीजेपी के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफ़ा दे दिया जिसके बाद राज्यपाल ने शिव सेना और फिर एनसीपी से पूछा कि क्या वे सरकार बना सकते हैं या नहीं.</p><p>लेकिन जब कोई पत्र नहीं आया, तो राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफ़ारिश कर दी. इस समय महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू है.</p><p><strong>(</strong><strong>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें