नयी दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक महिला और पुरूष उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के मुताबिक इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन माध्यम से आवदेन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर है. हालांकि, पूर्वोत्तर के उम्मीदवार 24 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
सीआईएसएफ कुल 300 पदों पर नियुक्तियां करने जा रही हैं. इसमें व्यायाम, मुक्केबाजी, बॉस्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, हैंडबॉल, जूडो, कबड्डी, शूटिंग, तैराकी, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती और ताईक्वांडो आदि स्पोर्ट्स शामिल हैं.
शैक्षणिक योग्यता- कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से बारहवीं पास होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार ने खेलों में व्यक्तिगत या टीम स्पर्धा में राज्य, राष्ट्र या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो.
चयन की प्रक्रिया- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का पहले ट्रायल लिया जाएगा. सफलतापूर्वक ट्रायल पूरा करने वाले 40 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. लिखित परीक्षा और उम्मीदवारों द्वारा विभिन्न व्यक्तिगत या टीम स्पर्धा में राज्य, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रदर्शन के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाएगी. उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण भी किया जाएगा.
पद, योग्यता तथा चयन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://cisfrectt.in/ को विजिट कर सकते हैं.